4 साल का बेटा मां से यही सवाल पूछता है कि क्या पापा अब कभी नहीं लौटेंगे


अमृतसर में 31 दिसंबर की आधी रात रेस्टोरेंट में मारपीट का शिकार शख्स ने तीसरे दिन दुनिया को अलविदा कह दिया। खाना मांगने के विवाद में बाउंसरों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।
 

अमृतसर, पंजाब. नये साल का जश्न मनाने अपने दो दोस्तों के संग एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे एक शख्स को वहां बाउंसरों ने इतना मारा कि तीसरे दिन मौत हो गई। बुकिंग के बावजूद रेस्टोरेंट ने टाइम खत्म होने की बात कहकर खाना देने से मना कर दिया था। इसके बाद मामूली कहानसुनी के बाद रेस्टोरेंट के बाउंसरों ने उसे बेरहमी से पीटा था। मृतक हरजीत सिंह राजा की मौत के बाद पुलिस ने बाउंसरों के अलावा रेस्टोरेंट के मालिक अमर खुराना के खिलाफ FIR दर्ज की है। घटना 31 दिसंबर की रात 2.30 बजे हुई थी। इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन भी किया था।


खाना खत्म होने का कहकर ऑर्डर कैंसल किया था
हरमीत सिंह ने बताया कि उसका भाई नवदीप नये साल की पार्टी मनाने अपने दोस्तों हरजीत सिंह राणा और करण के साथ रणजीत एवेन्यू पहुंचा था। इन्होंने रेस्टोरेंट सोशल हाइट्स से खाने के पास लिए थे। रात 12.30 बजे पार्टी खत्म होने के बाद तीनों रात 2.30 बजे रेस्टोरेंट पहुंचे। लेकिन स्टाफ ने रेस्टोरेंट बंद होने का बोलकर खाना देने से मना कर दिया। उनसे कहा गया कि खाना खत्म हो चुका है। इस पर नवदीप और उसके दोस्तों की स्टाफ से बहस होने लगी। इससे गुस्से में आकर बाउंसर हैप्पी और दया ने तीनों पर हमला कर दिया। इसमें हरदीप को बुरी तरह पीटा गया। इसी दौरान एक आरोपी ने हरदीप के सिर में लोहे की रॉड दे मारी। इस हमले में बुरी तरह घायल हरदीप को फौरन हास्पिटल ले जाया गया। वहां तीसरे दिन उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज न करने पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था। बाद में पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक अमर खुराना और उनके बेटे रोबी खुराना के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली।

Latest Videos


बेटा पूछता है कि पापा क्या अब कभी नहीं लौटेंगे
हरदीप की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। हरदीप की 7 साल पहले शादी हुई थी। उसके एक 4 साल का बेटा है। घटना के बाद से बेटा गुमसुम है। वो मां से बार-बार यही पूछता है कि क्या पापा अब कभी नहीं लौटेंगे। पिता मक्खन सिंह ने बताया कि उनका बेटा नंबर प्लेट बनाने का काम करता था। वही पूरे घर की जिम्मेदारी उठा रहा था। बाउंसरों की गुंडागर्दी ने उसका परिवार उजाड़ दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'