जन्माष्टमी की रात इस शख्स ने पहन रखे थे औरतों के कपड़े, मंदिर में हर शख्स बोला वो राक्षस था...

Published : Aug 25, 2019, 05:47 PM ISTUpdated : Aug 25, 2019, 05:55 PM IST
जन्माष्टमी की रात इस शख्स ने पहन रखे थे औरतों के कपड़े, मंदिर में हर शख्स बोला वो राक्षस था...

सार

जन्माष्टमी के उत्सव में एक युवक महिला के भेष में मंदिर पहुंचा था। दरअसल वह छोटे-छोटे बच्चों को उठाने के मकसद से वहां आया हुआ था। वो कुछ कर पता इससे पहले ही लोगों ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया।

लुधियाना. जन्माष्टमी के दिन लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को भगवान कृष्ण की तरह कपड़े पहनाकर कान्हा बनाते हैं। लेकिन इसी रात लोगों ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो महिला के भेष में मासूम बच्चों को उठाने आया था। वो कुछ कर पता इससे पहले ही लोगों ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया। मंदिर में आया हर शख्स यही कर रहा था कि आज के दिन तो कम से कम राक्षसों वाला काम छोड़ देता।

लोगों ने पीट-पीटकर कर दिया लहूलुहान
मामाला लुधियाना के शहीद भगत सिंह नगर का है। यहां के एक मंदिर में जन्माष्टमी का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान एक महिला समेत तीन व्यक्ति मंदिर में आ गए। महिला ने अंधेरे का मौका पाकर एक बच्चे को पकड़ लिया। बच्चा जोर-जोर से चीखने लगा। इतने वो भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसका पीछा करके पकड़ लिया। आरोपी के साथ आए दो अन्य आरोपी भागने में कामयाब रहे। जब लोगों को उसकी सच्चाई पता चली तो वह हैरान थे, क्योंकि वो महिला नहीं पुरुष था। आरोपी को लोगों ने इतना पीटा कि उसके माथे से शरीर से खून निकल आया। पुलिस ने आरोपी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी
पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत