पंजाब में बेअदबी का एक और मामला, स्वर्ण मंदिर और निशान साहिब के बाद अब यहां हुई हरकत, आरोपी पकड़ाया

बेअदबी की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। घटना का पता लगते ही सिख जत्थेदार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी युवक को उनके हवाले किया जाए। वहीं इस घटना के बाद गांव में माहौल तनावपूर्ण है।

अमृतसर : पंजाब (punjab) में स्वर्ण मंदिर और निशान साहिब के बाद एक बार फिर से बेअदबी का मामला सामने आया है। अमृतसर (Amritsar) के अजनाला के भगुपुर गांव में इस तरह की हरकत हुई है। यहां स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के आरोप में सेवादारों ने एक युवक को पकड़ लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और संदिग्ध को हिरासत में लेकर गुरुद्वारा साहिब के कमरे में पूछताछ करने लगी। 

CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
बेअदबी की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। घटना का पता लगते ही सिख जत्थेदार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपी युवक को उनके हवाले किया जाए। घटना की निंदा करते हुए उन्होंने अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि एक युवक गुरुद्वारा साहिब में घुसा और कुछ ही देरी में बाहर आ गया। जब हमें इस बात की जानकारी हुई कि आरोपी ने बेअदबी की है तो उसे तत्काल पकड़ लिया गया। वहीं इस घटना के बाद से ही गांव का माहौल तनावपूर्ण है।

Latest Videos

पुलिस का क्या कहना है
उधर, एसपी (डी) मनोज ठाकुर ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। हालांकि उसकी पहचान अभी सामने नहीं आ पाई है। एसपी ने बताया कि युवक की जेब से प्रतिबंधित दवाओं के खाली पते मिले हैं। इससे युवक नशेड़ी लगता है। पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।

इससे पहले बेअदबी की घटनाएं
बता दें राज्य में इससे पहले इस तरह की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पहली घटना 18 दिसंबर को गोल्डन टेंपल से सामने आई जब एक अज्ञात शख्स स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के अंदर मौजूद ग्रिल्स को फांदकर उस जगह पहुंच गया था जहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब रखा था। शख्स ने वहां रखी तलवार भी उठा ली थी। तब ही लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया था। इस मामले में मृतक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। गोल्डन टेंपल की ही एक घटना 15 दिसंबर चर्चा में आई थी। तब वहां एक शख्स ने पवित्र ग्रंथ 'गुटका साहिब' को स्वर्ण मंदिर के तालाब में फेंक दिया था। स्वर्ण मंदिर के बाद 19 दिसंबर को कपूरथला के निजामपुर गांव के एक गुरुद्वारे में युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया। उसपर निशान साहिब (सिखों का धार्मिक झंडा) के अपमान का आरोप लगा था। शख्स को कई घंटों तक कमरे में बंद करके रखा गया था लेकिन गुस्साई भीड़ ने कमरे में जबरन घुसकर उसपर हमला किया। तलवार से भी वार किए गए थे। इस घटनाक्रम में तीन पुलिसवाले भी जख्मी हुए थे।

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: बेअदबी पर बरसे अरविंद केजरीवाल, ‘पहले वालों को सजा देते तो आज गंदी हरकतें नहीं होतीं’

इसे भी पढ़ें-अब CM चन्नी ने भी माना, कपूरथला में हुई थी मॉबलिंचिंग, बेअदबी का कोई सबूत नहीं, गुरुद्वारे का केयर टेकर अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar