Punjab Election 2022: Modi की फिरोजपुर रैली रद्द, दिल्ली लौटेंगे PM, लगातार तेज बारिश से खाली पड़ी कुर्सियां

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) होने वाले हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को फिरोजपुर (Firozpur Rally) से भाजपा (BJP) के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करने वाले थे। लेकिन, बारिश ने ऐसा नहीं होने दिया। कृषि कानून के बाद पहली बार भाजपा नेता चुनावी मोड में देखे जा रहे हैं। पीएम मोदी प्रदेश को कई सौगातें भी देने वाले थे। 

फिरोजपुर। पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) होने वाले हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को फिरोजपुर (Firozpur Rally) से भाजपा (BJP) के चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करने वाले थे। लेकिन, बारिश ने ऐसा नहीं होने दिया। कृषि कानून के बाद पहली बार भाजपा नेता चुनावी मोड में देखे जा रहे हैं। पीएम मोदी प्रदेश को कई सौगातें भी देने वाले थे। इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। हालांकि, किसान संगठन सुबह से विरोध कर रहे थे। 


PM Modi Punjab Rally Updates:

Latest Videos

जानकारी के मुताबिक, रैली में 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। आसपास सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन के जरिए विरोध करने वाले किसान नेताओं पर पैनी नजर रखी जा रही थी। बता दें कि पंजाब में किसान फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का विरोध करने की बातें कह रहे हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था। इससे पहले मंगलवार रात में किसान नेताओं की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत से मीटिंग हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि 15 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी किसानों से मिलेंगे। ये मुलाकात दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में होगी। इसके अलावा 15 जनवरी से पहले MSP पर कानूनी गारंटी वाली कमेटी बना दी जाएगी। इधर, पंजाब सरकार ने किसानों की लंबित मांगों पर चर्चा के लिए तीन किसान नेताओं सतनाम सिंह पन्नू, सविंदर सिंह चौटाला और सरवन सिंह पंढेर को 15 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

कैप्टन अमरिंदर भी रैली में
गौरतलब है कि 13 माह तक चलने वाले किसान आंदोलन के समाप्त होने के बाद मोदी का ये पहला पंजाब दौरा है। फिरोजपुर से मोदी 42750 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे। इस रैली में पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल होने पहुंचे थे। भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस और शिअद (संयुक्त) के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है। तीनों दल मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। गठबंधन में शीट शेयरिंग को लेकर फाइनल दौर की बातचीत हो रही है।

भाजपा नेता किसानों से कर रहे हैं बातचीत
पंजाब के भाजपा प्रभारी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने और प्रदूषण एक्ट में से किसानों को निकालने संबंधी 15 जनवरी को कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा किसानों पर दर्ज मामले रद्द करने और लखीमपुर खीरी के आरोपियों को सजा देने संबंधी कोई सहमति नहीं बनी है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि पीएम रैली का विरोध जारी रहेगा। जलालाबाद में किसानों का जत्था पुलिस ने रोका हुआ है, जिसकी वजह से जलालाबाद-फाजिल्का-श्री गंगानगर रोड जाम है। फिरोजपुर-जालंधर-लुधियाना रोड पर किसानों को पुलिस ने रोक कर रखा है। इसलिए किसान रोड पर ही धरना लगाकर बैठे हैं।

शिअद (संयुक्त) नेता सुखदेव सिंह ढींडसा Corona Positive आए, PM Modi की रैली में फिरोजपुर जा रहे थे

PM Modi Punjab Visit: चुनाव के पहले 42750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी