Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाली दी, जानिए वो सवाल, जो नश्तर-सा चुभ गया

Published : Dec 17, 2021, 04:23 PM ISTUpdated : Dec 17, 2021, 05:12 PM IST
Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाली दी, जानिए वो सवाल, जो नश्तर-सा चुभ गया

सार

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने बयानों के लिए लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच, एक बार फिर सिद्धू की जुबान फिसल गई। शुक्रवार को सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस (Sidhu PC) कर रहे थे, तभी एक सवाल का जवाब देते हुए उनकी जुबान आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और उनके मुंह से गाली निकल गई।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने बयानों के लिए लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच, एक बार फिर सिद्धू की जुबान फिसल गई। शुक्रवार को सिद्धू प्रेस कॉन्फ्रेंस (Sidhu PC) कर रहे थे, तभी एक सवाल का जवाब देते हुए उनकी जुबान आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और उनके मुंह से गाली निकल गई। इसके बाद वहां पत्रकारों से लेकर सिद्धू समर्थकों के बीच भी सुगबुगाहट बढ़ गई। हालांकि, सिद्धू ने सवाल का जवाब दिया कि ये राज्य की स्कीम है, जिसका केंद्र से कोई लेना-देना नहीं है।

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू से लेबर कार्ड से बांटने से जुड़ा सवाल पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। यहां सिद्धू ने मजदूरों के लिए शहरी रोजगार गारंटी स्कीम की घोषणा की। इस पर पत्रकार ने पूछा कि क्या यह स्कीम केंद्र की योजना से अलग है तो सिद्धू बिफर गए और गाली दी। अब सिद्धू के गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, सिद्धू ने अभी तक गाली पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन, सोशल मीडिया पर सिद्धू के इस तरह से गाली देने के तरीके पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। सिद्धू की ओर से जल्द ही इस बारे में कोई बयान जारी किया जा सकता है।

 

चन्नी पर फिर भारी पड़े सिद्धू
बता दें कि इससे पहले सिद्धू कई बार पंजाब में अपनी ही सरकार पर हमला बोल चुके हैं। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी उन्होंने बार-बार निशाना बनाया। इसके साथ ही सिद्धू एक बार फिर से चरणजीत सिंह चन्नी पर भारी पड़ते दिखे। सिद्धू की मांग को स्वीकार करते हुए पंजाब सरकार ने इकबाल प्रीत को डीजीपी के पद से हटा दिया और सिद्धू के नजदीकी सिद्धार्थ को यह पद दिया गया है। इससे पहले गुरुवार को सिद्धू की ओर से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव समिति की मीटिंग बुलाई गई थी। सिद्धू ने इस मीटिंग में पार्टी का एकजुट चेहरा पेश करने की कोशिश की।

हाल ही में सिद्धू को मिली है बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेस की तरफ से हाल ही में सिद्धू को एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सिद्धू को पंजाब चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस समिति के सदस्य हैं। इससे पहले गुरुवार को पंजाब प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग में सिद्धू ने कहा कि शुक्रवार से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें शुरू हो जाएंगी। टिकट बांटने की प्रक्रिया पारदर्शी होगी। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई फूट नहीं है। सभी लोग एक साथ हैं। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जल्द लोगों से मुलाकात करेंगे। पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट हैं। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत दर्ज करेगी।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?