पंजाब में CM चन्नी ने जनता को दिया दिवाली तोहफा, 3 रुपए बिजली की सस्ती, कर्मचारियों का डीए भी बढ़ाया

पंजाब में अगले साल 2022 यानि तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने प्रदेश के जनता को दिवाली गिफ्ट दिया है। 

चंडीगढ़. पंजाब में अगले साल 2022 यानि तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections 2O22) होने वाले हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी (CM  charanjit singh channi) ने प्रदेश के जनता को दिवाली गिफ्ट (diwali gift ) दिया है। सीएम ने ऐलान किया कि घरेलू बिजली की दरें अब 3 रुपए सस्ती होंगी। वहीं राज्य के कर्मचारियों के लिए भी तोहफा देते हुए उनका मंहगाई भत्ते में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी की।

सीधे तौर पर एक यूनिट में किए 3 रुपए कम
दरअसल, सोमवार दोपहर को पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग थी। इसके बाद सीएम चन्नी ने यह दो अहम फैसले लिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग 7 किलोवाट तक बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए राहत की खबर है। अब 100 से 300 यूनिट तक 7 रुपए से घटकर 4.01 रुपए और इसके ऊपर के लिए 5.76 रुपए प्रति यूनिट रेट किया गया है। सीएम ने कहा कि यह आदेश आज से ही लागू होगा।

Latest Videos

अब नया बिल हिसाब से आएगा
सीएम चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पहले 100 यूनिट की खपत तक 1.19 रुपए प्रति यूनिट चार्ज किया जाएगा। वहीं 100 से 300 यूनिट तक होने वाली खपत पर 4 रुपए प्रति यूनिट की दर के हिसाब से बिल आएगा। साथ ही यह भी कहा कि सबका 300 यूनिट बिजली बिल माफ करना मुश्किल है। क्योंकी बिजली विभाग चलाने के लिए यह ढांचा तो जरूरी है। इसके बाद भी पंजाब सरकार 3,316 करोड़ की सब्सिडी देने वाली है। राज्य के करीब 53 लाख लोगों का 1500 करोड़ा बिल हमारी सरकार पहले ही माफ कर चुकी है।

चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का सियासी दांव
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में महज दो से तीन महीनों का ही वक्त बचा हुआ है। इससे पहले सीएम चन्नी ने यह कर्मचारियों के हित और राज्य की जनता का दिल जीतने के लिए यह फैसले किए हैं। विपक्ष ने इन ऐलान के बाद सरकार को घेरा है। विपक्ष का कहना है कि यह सब चुनावी वादे हैं। इतने समय से आखिर क्यों यह फैसले नहीं लिए गए। अब जब चुनाव आने वाले हैं तो जनता की याद आने लगी। हालांकि जो भी हो लेकिन कांग्रेस ने यह बड़ा सियासी दांव चला है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts