अब चला चली की बेला : पंजाब चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दे सकते हैं CM चन्नी, कुछ ही देर में कैबिनेट मीटिंग

पंजाब की 117 सीटों पर 92 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव में हार के नतीजे सामने आने के बाद आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

चंडीगढ़ :  पंजाब चुनाव (Punjab Chunav 2022) में करारी शिकस्त के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) आज इस्तीफा दे सकते हैं। उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। कहा जा रहा है कि सीएम के साथ पूरी कैबिनेट एक साथ इस्तीफा देगी। कैबिनेट की बैठक सुबह 11.30 बजे चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में होगी। बता दें कि राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। जबकि कांग्रेस (Congress) के हाथ सिर्फ 18 सीट ही लगी। खुद सीएम चन्नी दो-दो सीट से चुनाव हार गए।

G-23 नेताओं  की बैठक
बताया जा रहा है कि सीएम चन्नी राज्यपाल को आज ही इस्तीफा सौंप देंगे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी को बधाई दी और कहा कि जनता का जनादेश जिसे भी मिलता है वही पार्टी सरकार चलाती है। मेरा पूरा भरोसा है नई सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। इधर पांच राज्यों के चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने जल्द ही पार्टी की वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक बुलाने के संकेत दिए हैं, लेकिन इस बीच पार्टी में बागी नेताओं के गुट G-23 नेता एक्शन में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये गुट आज ही बैठक कर सकता है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में मायावती का हाल : 20 सीटों पर खड़े किए कैंडिडेट, सिर्फ एक ने बचाई पार्टी की साख..जानें वजह

आप का कमाल

इस बार के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कमाल कर दिया। राज्य की 117 में से 92 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है। जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस 18 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही। शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को चार , भाजपा (BJP) को दो और एक आजाद उम्मीदवार को जीत मिली है। 2017 के नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी को 20 ,अकाली दल को 15, भाजपा को तीन और लोक इंसाफ पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली थी।

इसे भी पढ़ें-अकाली दल से गठबंधन तोड़ कैप्टन के साथ जाने पर भी पंजाब में क्यों हार गई बीजेपी? जानिए पांच सबसे बड़ी वजह

सरकार बनाने की तैयारी

इधर, जबरदस्त जीत हालिस करने के बाद आप ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सीएम फेस भगवंत मान (Bhagwant Mann) दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शनिवार को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भगवंत मान ने कहा कि उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीए ए आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में ही होगा। आम आदमी पार्टी के विधायक दल की जल्द मीटिंग होगी। 

इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव में कांग्रेस की हार के 10 सबसे बड़े कारण, सिध्दू-चन्नी ने पार्टी को हराने लगा दी पूरी ताकत!

इसे भी पढ़ें-'आप' की आंधी में हर कोई उड़ा...पढ़ें पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत के 10 बड़े कारण


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य