
नई दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सभी पार्टियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। केजरीवाल की पार्टी ने इस बार यहां दिल्ली जैसा कमाल दोहराया है। कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू तक आम आदमी पार्टी के आगे टिक नहीं सके। दोनों ही अपनी सीटें ना बचा सके। वहीं, पंजाब में 117 में से 92 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है। 10 मार्च को दोपहर 12 बजे तक नतीजों के रुझान देखते हुए पंजाब प्रशासन ने भी आप को पंजाब की सरकार मान लिया। डीसी और एसपी भगवंत मान के घर पहुंचे। भगवंत मान पंजाब के आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिटेट हैं। भदौड़ से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव हार गए। यहां न बादल का जादू चला और न कही कैप्टन की कप्तानी काम दिखा सकी।
कैप्टन अमरिंदर तक हार गए चुनाव
आम आदमी पार्टी 92 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएगा। यहां स्थित यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तक पटियाला सीट से चुनाव हार गए। अमरिंदर को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीत पाल सिंह ने हरा दिया है। कैप्टन करीब 13 हजार मतों से हारे हैं। पंजाब में सबसे अधिक मार्जिन से पिछला चुनाव जीतने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार कांग्रेस के बगैर चुनाव मैदान में थे। पटियाला के महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह, लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज अरूण जेटली को भी चुनाव हरा चुके हैं।
सिसोदिया बोले- यह आम आदमी की जीत
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि पंजाब की जनता ने केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल को एक मौका दिया है। उनके मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी की जीत है।
आप की आंधी में हर कोई उड़ा...ये हैं पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत की 10 सबसे धांसू वजह
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।