पंजाब में चली केजरीवाल की झाड़ू, 117 में से 92 सीट, सिसोदिया बोले- दिल्ली मॉडल को मिली राष्ट्रीय पहचान

Punjab Poll Result 2022 : पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त बढ़ाई है। केजरीवाल की पार्टी ने इस बार यहां दिल्ली जैसा कमाल दोहराया है। कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  तक आम आदमी पार्टी के आगे टिक नहीं सके। 

नई दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सभी पार्टियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। केजरीवाल की पार्टी ने इस बार यहां दिल्ली जैसा कमाल दोहराया है। कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू  तक आम आदमी पार्टी के आगे टिक नहीं सके। दोनों ही अपनी सीटें ना बचा सके। वहीं, पंजाब में 117 में से 92 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है। 10 मार्च को दोपहर 12 बजे तक नतीजों के रुझान देखते हुए पंजाब प्रशासन ने भी आप को पंजाब की सरकार मान लिया। डीसी और एसपी भगवंत मान के घर पहुंचे। भगवंत मान पंजाब के आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिटेट हैं। भदौड़ से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव हार गए। यहां न बादल का जादू चला और न कही कैप्टन की कप्तानी काम दिखा सकी।

कैप्टन अमरिंदर तक हार गए चुनाव

Latest Videos


आम आदमी पार्टी 92 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएगा। यहां स्थित यह रही कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तक पटियाला सीट से चुनाव हार गए। अमरिंदर को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीत पाल सिंह ने हरा दिया है। कैप्टन करीब 13 हजार मतों से हारे हैं। पंजाब में सबसे अधिक मार्जिन से पिछला चुनाव जीतने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार कांग्रेस के बगैर चुनाव मैदान में थे। पटियाला के महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह, लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज अरूण जेटली को भी चुनाव हरा चुके हैं। 

सिसोदिया बोले- यह आम आदमी की जीत
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया ने कहा कि पंजाब की जनता ने केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल को एक मौका दिया है। उनके मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी की जीत है।

आप की आंधी में हर कोई उड़ा...ये हैं पंजाब में आम आदमी पार्टी की जीत की 10 सबसे धांसू वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh