केजरीवाल का पंजाब मिशन शुरू: सीएम का ऐलान AAP जीती तो 300 यूनिट फ्री बिजली, पुराने सारे बिल माफ

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को लुभाने के लिए कई वादे किए। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की जीत हुई तो 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने घरेलू बिल माफ और 24 घंटे पावर सप्लाई होगी।
 

Akash Kathuria | Published : Jun 29, 2021 9:00 AM IST / Updated: Jun 29 2021, 02:53 PM IST

अमृतसर. पंजाब में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। लेकिन अभी से चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है। सभी पार्टियों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता को लुभाने के लिए कई वादे किए। सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की जीत हुई तो 300 यूनिट बिजली फ्री, पुराने घरेलू सारे बिल माफ कर दिए जांएगे। इसके अलावा 24 घंटे पावर सप्लाई भी होगी।

पंजाब में AAP का दिल्ली वाला दांव
दरअसल, सीएम केजरीवाल मंगलवार को चंड़ीगढ़ में एक रैली करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पंजाब की जनता से कई वादे किए है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में लगभग सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, जबकि पंजाब में बिजली बनती है इसके बावजूद सबसे महंगी बिजली पंजाब में क्यों मिलती है? क्योंकि बिजली कंपनी और पंजाब की सरकारी सत्ता में गंदी साठगाठ है।

Latest Videos

पंजाब के लोगों को सुनाई दिल्ली की दास्तान
केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को सुनाई दिल्ली की सफलता सुनाते हुए कहा कि जब हमने 2013 में दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा तो लोगों को अनाप-शनाप बिजली के बिल मिलते थे। क्योंकी यहां भी सरकार पंजाब की तरह ही बिजली कंपनियों के साथ मिलीभगत कर रही थी। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली बेहद कम रेट पर है। अब यही काम हम पंजाब में करने चाहते हैं। ताकि यहां के लोगों को भी बिजली से संबंधित कोई परेशानी नहीं हो।

80% लोगों का बिजली का बिल होगा जीरो
केजरीवाल ने कहा कि आज पंजाब में यह हालत है कि यहां गरीब लोगों के बिल 70 हजार तक आ रहे हैं। इसमें इनकी क्या गलती है। जो बिल नहीं भरता है उसको कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार में ऐसा नहीं होगा। हमारे आने के बाद 300 यूनिट फ्री बिजली से 80% लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। यह मेरी आपके लिए गारंटी है, कैप्टन सरकार के झूठे वादे नहीं। उन्होंने अपना कोई भी बादा पांच साल में पूरा नहीं किया है। लेकिन हम सरकार बनते ही यह जनता के हित में कई फैसले लेंगे।

'पंजाब बदलाव चाहता है'
बता दें कि केजरीवाल ने कुछ दिन पहले ही केजरीवाल अमृतसर के दौरे पर पहुंचे हुए थे। जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि पंजाब बदलाव चाहता है। आम आदमी पार्टी से एक ही उम्मीद है। हालांकि यहां पहुचने के दौरान उनको विरोधा का सामना करना पड़ा था। अकाली दल और कांग्रेस कार्यकार्तओं ने केजरीवाल को काले झंडे दिखाते हुए GO BACK के नारे लगाए थे। हाल ही के दिनों में केजरीवाल गुजरात के दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने सभी सीटों पर विधानसभा चुवाव लड़के का ऐलान किया था। गुजरात के स्थानीय चुनाव में भी आम आदमी पार्टी को सफलता मिल चुकी है।

पिछले चुनाव में  मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी थी आप
आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने का सपना देख रही है। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में आप ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि राज्य में कई बार सरकार बना चुकी शिरोमणि अकाली दल के खाते में 15 सीटें ही जीत सकी थी। वहीं पंजाब की 117 सीटों में से कांग्रेस ने 77 सीटों पर कब्जा जमाते हुए सरकार बनाई थी। इस तरह आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली से बाहर किसी राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी बनी थी।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh