
चंडीगढ़। पंजाब में भगवंत मान सरकार ने सोमवार को एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने तय किया है कि अब प्रदेश भर में लोगों के घर-घर राशन भेजा जाएगा। इसके लिए डोर स्टेप डिलीवरी योजना शुरू की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लोगों के लिए राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू करने का फैसला किया है। हमारे अधिकारी आपको फोन कर पूंछगे कि आप किस समय घर पर हैं। हमारे अधिकारी उस हिसाब से आपको आपके घर तक राशन पहुंचाएंगे। यह एक वैकल्पिक योजना है।
पंजाब में सत्ता संभालने के बाद सीएम भगवंत मान लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने युवाओं को 25 हजार नौकरियां देने का ऐलान किया। इसमें 10 हजार भर्तियां सिर्फ पुलिस विभाग के लिए भरने का आदेश दिया है। उसके बाद सीएम ने पूर्व विधायकों वन टर्म पेंशन देने का फैसला लिया। अब विधायकों को एक बार पेंशन मिलेगी। अब तक जितनी बार कोई विधायक बनता था, पेंशन की राशि उतनी ही बार जुड़ती जाती थी।
मान बोले- अब सिर्फ एक पेंशन मिलेगी, पंजाब के करोड़ों रुपए बचेंगे
भगवंत मान का कहना था कि बहुत सारे ऐसे विधायक हैं, जो छह बार तक चुनाव जीते। बाद में वे हार गए। उन्हें हर महीने लाखों रुपए की पेंशन मिलती है। कुछ नेता ऐसे भी हैं, तो पहले सांसद रहे, फिर विधायक रहे, वे दोनों की पेंशन का लाभ रहे हैं। अब कोई कितनी बार चुनाव जीते, उसे सिर्फ एक पेंशन मिलेगी। इससे सरकार को करोड़ों रुपए की बचत होगी और पंजाब के विकास में ये पैसा लगााया जाएगा।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।