Punjab Election 2022: सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर पर हमला बोला, कहा- 'आज घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे'

Published : Dec 20, 2021, 01:13 PM IST
Punjab Election 2022: सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर पर हमला बोला, कहा- 'आज घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे'

सार

पंजाब में जल्द विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) होने वाले हैं। ऐसे राजनीतिक दलों के नेताओं के जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) पर हमला बोला है। उन्होंने कपूरथला में एक रैली (Kapurthala Rally) में कहा क‍ि कैप्टन ने मुझे घर बैठाया था। 

कपूरथला। पंजाब में जल्द विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) होने वाले हैं। ऐसे राजनीतिक दलों के नेताओं के जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं। पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) पर हमला बोला है। उन्होंने कपूरथला में एक रैली (Kapurthala Rally) में कहा क‍ि कैप्टन ने मुझे घर बैठाया था। मुझे कहा था कि सिद्धू के लिए मेरे दरवाजे बंद हैं। वह (कैप्टन) आज घर बैठे हैं और मोदी के तलवे चाट रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आज राजा-रानी सब मिट गए। किसी ने नहीं सोचा था कि कैप्टन को कोई हटा सकता है। वह आज मेयर बचाते फिर रहे हैं। सिद्धू ने ये बातें कैप्टन का बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन (Alliance) के ऐलान के एक दिन बाद कहीं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

सिद्धू ने कहा- ‘कैप्टन (अमरिंदर सिंह) ने कहा कि सिद्धू के लिए दरवाजे (कांग्रेस में) बंद कर दिए गए, लेकिन आज देखिए…अब वह घर बैठे हैं या दिल्ली जाकर मोदी (PM नरेंद्र मोदी) के तलवे चाट रहे हैं।’ सिद्धू शनिवार को कांग्रेस की रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। वहीं, अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में शनिवार को बेअदबी मामले (Sacrilege Case) पर सिद्धू ने कहा कि बेअदबी करने वालों को फांसी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेअदबी करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। बेअदबी कहीं हो, चाहे कुरान शरीफ की हो, चाहे भागवद गीता की हो, चाहे श्री गुरुग्रंथ साहिब की हो। बेअदबी करने वालों को लोगों को सामने लाकर फांसी देनी चाहिए।

 

केजरीवाल को इश्तिहारी मुख्यमंत्री बताया
सिद्धू ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को इश्तिहारी मुख्यमंत्री बताया। कहा- पिछली बार भी 2017 में वह 100 सीटों का दावा कर रहे थे। पूरा पंजाब केजरीवाल के साथ होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अंत में क्या हुआ, सबको पता है। पंजाब में झाड़ू अब भी बिखरा हुआ है। केजरीवाल की कैबिनेट में कोई महिला मंत्री क्यों नहीं है? उन्होंने दिल्ली में किसी महिला को 1 हजार रुपए क्यों नहीं दिए। अरविंद केजरीवाल सुखबीर बादल से भी बड़ा गप्पी है।

कैप्टन ने पंजाब चुनाव में बीजेपी से किया है गठबंधन
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के साथ सियासी संघर्ष के बाद सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई और अब 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि बीजेपी का पहले शिरोमणि अकाली दल से गठबंधन था, लेकिन केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के मसहले पर दोनों दलों का गठबंधन टूट गया था। 

इस बार रोचक होने जा रहा है विधानसभा चुनाव
अब पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। राज्य की 117 सीटों में से बीजेपी अब तक 23 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ती रही है। वह राज्य में शिरोमणि अकाली दल की सहयोगी रही है। हालांकि इस बार के चुनाव में वह आधे से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, जबकि आम आदमी पार्टी प्रमुख विपक्षी दल है। बीजेपी से अलग होने के बाद अकाली दल ने बसपा के साथ गठबंधन किया है। ऐसे में इस बार पंजाब विधानसभा का चुनाव रोचक होने की संभावना है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह का डबल अटैक, CM चन्नी और सिद्धू को चेताया, पाकिस्तानी ड्रोन पर पूछा ये सवाल

Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाली दी, जानिए वो सवाल, जो नश्तर-सा चुभ गया

क्या कांग्रेस में जा रहे हैं क्रिकेटर Harbajan Singh, सिद्धू ने साथ शेयर की तस्वीर और कैप्शन में लिखी ये बात

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?