
अमृतसर (पंजाब). कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है। भारत में भी महामारी के चलते मौत का आंकडा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस का लोगों में इस कदर डर है कि पंजाब में एक बुजुर्ग दंपति ने सुसाइड कर लिया। इतना ही नहीं पहले डॉक्टरों ने भीउनका पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया था।
इस वजह से मर गए पति-पत्नी
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना शुक्रवार को अमृतसर के बाबा बकाला के सठियाला गांव में सामने आई है। जहां बलविंदर सिंह (57) और उनकी पत्नी गुरजिंदर कौर (55) जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। उनको लगता था कि आगे चलकर वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
सुसाइड नोट में लिखा- हम जीना नहीं चाहते
दोनों के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। डीएसपी हरकिशन सिंह ने बताया कि मृतक दंपति के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है कोरोना वायरस के डर से अपना जीवन खत्म कर रहे हैं। अब हम जीना नहीं चाहते हैं। कल हो सकता है इससे संक्रमित हो जाएं। हालांकि बाद जब शवों की जांच की गए तो पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं थे।
प्रदेश में 53 मामले और 5 हुई मौत
पंजाब में अब तक अब तक 53 मामले सामने आ चुके हैं और 5 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। वहीं एक व्यक्ति इस बीमारी से इलाज के बाद ठीक भी हो गया है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 86 हो गई है। जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।