शादी में दूल्हे की मां से 22 लाख से भरा बैग ले भागा चोर, देखते रह गए लोग और कोई कुछ नहीं कर सका

शादी में आए मेहमानों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो खुशियों की जगह सन्नाटा छा गया। क्योंकि यह कोई छोटी मोटी चोरी नहीं बल्कि पूरे 20 लाख की चोरी थी, जिसमें दुल्हन के सारे गहने थे। हालांकि इस घटना के बाद से लोग हैरान भी हैं। क्योंकि होटल में बिना सिक्योरिटी गार्ड बिना निमंत्रण कार्ड देखे किसी को अंदर एंट्री नहीं देते  हैं।

लुधियाना (पंजाब). शादियों का सीजन शुरू होते ही चोर सक्रिय हो जाते हैं। जहां यह गैंग सूट-बूट पहनकर मेहमान के तौर पर शादी समारोह में शामिल होते हैं और वारदात को अंजाम देते चले जाते हैं। ऐसी एक घटना पंजाब से सामने आई है, जहां एक प्रतिष्ठित होटल में चल रही शादी में चोर  दूल्हे की मां का जेवरात व गहनों से भरा बैग चोरी कर ले गया। बता दें कि इस बैग में करीब 22 लाख के गहने समेत कुछ नगदी भी थे।

पलक झपकते ही गायब हो गया बैग
दरअसल, चोरी की यह वारदात बुधवार को लुधियाना शहर में फिरोजपुर रोड स्थित एक बड़े होटल में हुई। जहां कारोबारी लव गोयल के भानते रजत गोयल की शादी समारोह का आयोजन था। वहीं लड़की वाले अंबाला से लुधियाना आए हुए थे। शादी की रस्में चल रहीं थीं और दू्ल्हे की मां शशिबाला अपने हाथों में  नकदी व जेवरों का बैग रखी हुईं थी। कुछ देर बाद वह रिसेप्शन पर ही किसी से बात करने लगी और सोफे पर अपना पर्स रख दिया। इतने में एक मिनट के अंदर वह पर्स चोरी हो गया। 

Latest Videos

पलभर में शादी में छा गया सन्नाटा
शादी में आए मेहमानों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो खुशियों की जगह सन्नाटा छा गया। क्योंकि यह कोई छोटी मोटी चोरी नहीं बल्कि पूरे 20 लाख की चोरी थी, जिसमें दुल्हन के सारे गहने थे। हालांकि इस घटना के बाद से लोग हैरान भी हैं। क्योंकि होटल में बिना सिक्योरिटी गार्ड बिना निमंत्रण कार्ड देखे किसी को अंदर एंट्री नहीं देते  हैं।

 

सीसीटीवी में बैग ले जाते दिखा चोर
मामले की जानकारी लगते ही होटल में पुलिस पहुंची और पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज की। एसएचओ सराभा नगर मधुबाला ने होटल के सभी सीसीटीवी कैमरे अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कि तो सामने आया कि एक युवक बैग उठाकर होलट से निकलते हुए दिखाई दिया।  महिला ने बताया कि उनके पर्स में करीब  16 से 17 लाख गहने और 5 लाख रुपए कैस थे। पुलिस ने दूल्हे के परिवार से मेहमानों की लिस्ट मांगकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: अरैल के महेश योगी आश्रम से लाइव, हैरान करने वाली हैं यहां की कई बातें
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन