पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं। विधानसभा चुनाव के लिए अब तक आम आदमी पार्टी 96 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी को अब 21 प्रत्याशियों की घोषणा करनी है। पार्टी लगातार प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है।
चंडीगढ़ : पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। गुरुवार को पार्टी ने 8 प्रत्याशियों की 6वीं सूची जारी की। एडवोकेट अमरपाल सिंह को पार्टी ने श्री हरगोबिंदपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। अमृतसर पूर्व से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को जीवनजोत कौर टक्कर देंगी। सिद्धू वर्तमान में इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। हालांकि उनके पटियाला से भी चुनाव लड़ने की चर्चा है। अमृतसर पश्चिम से डॉ. जसबीर सिंह को आप ने टिकट दिया है।
किसको कहां से टिकट
AAP ने एडवोकेट अमरपाल सिंह को श्री हरगोबिंदपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। अमृतसर पूर्व से जीवनजोत कौर को टिकट दिया है। अमृतसर पश्चिम से डॉ. जसबीर सिंह को आप ने टिकट दिया है। इसके अलावा, फजिल्का से नरिंदर पाल सिंह सवाना, गिद्दरबाहा से प्रीतपाल शर्मा, मौर से सुखविर मैसर खाना और मलेरकोटला से डॉ मोहम्मद जमील-उर-रहमान को पार्टी ने मैदान में उतारा है।
अब तक 96 प्रत्याशी घोषित
पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं। विधानसभा चुनाव के लिए अब तक आम आदमी पार्टी 96 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी को अब 21 प्रत्याशियों की घोषणा करनी है। पार्टी लगातार प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही है।
पिछले हफ्ते जारी की थी पांचवी लिस्ट
इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने पिछले हफ्ते विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवीं सूची को जारी किया था। इसमें 15 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। इस सूची में सबसे रोचक सीट श्री चमकौर साहिब विधानसभा सीट थी, जहां से पार्टी डॉ. चरणजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इसी सीट से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) विधायक हैं। ऐसे में अगर इस सीट से चन्नी मैदान में उतरते हैं, तो मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। वहीं, AAP ने रनवीर सिंह भुल्लर, जगरूप सिंह गिल जैसे नेताओं को टिकट दिया है।
इसे भी पढ़ें-जब CM ने मंच से किया बड़ा ऐलान और बगल में खड़ी डॉक्टर बीवी को दिया इसका श्रेय, तो फफक कर रो पड़ीं मिसेज चन्नी
इसे भी पढ़ें-चंडीगढ़ में केजरीवाल बोले- दिल्ली जैसी सरकार पंजाब में देंगे, विजय मार्च में लोगों का धन्यवाद देने आया हूं