Punjab Election 2022 : AAP की तीसरी लिस्ट जारी, कांग्रेस से आए नेता को भी टिकट, देखें कैंडिडेट्स के नाम

कांग्रेस का हाथ छोड़ आम आदमी पार्टी के साथ आए अशोक पप्पी पराशर को भी पार्टी ने टिकट दिया है। उन्हें लुधियाना सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि पंजाब पुलिस में रहे सज्जन सिंह चीमा को सुल्तानपुर लोधी से प्रत्याशी बनाया गया है।

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) की तैयारियां जारी हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने 18 नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व अफसरों और खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इसके अलावा कांग्रेस का हाथ छोड़ आम आदमी पार्टी के साथ आए अशोक पप्पी पराशर को भी पार्टी ने टिकट दिया है। उन्हें लुधियाना सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि पंजाब पुलिस में रहे सज्जन सिंह चीमा को सुल्तानपुर लोधी से प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पहले पार्टी ने 40 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। पार्टी अब कुल 58 प्रत्याशियों को मैदान में उतार चुकी है। 

किसे कहां से टिकट
आम आदमी पार्टी (AAP) की इस लिस्ट की बात करें तो सुल्तानपुर लोधी से सज्जन सिंह चीमा, फिल्लौर से प्रिंसिपल प्रेम कुमार, होशियारपुर से पंडित ब्रह्म शंकर जिम्पा, अजनाला से कुलदीप सिंह धालीवाल, अटारी से जसरविंदर सिंह, जलालाबाद से जगदीप गोल्डी कंबोज, लुधियाना सेंट्रल से अशोक 'पप्पी' प्रसार को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा इस लिस्ट में खेमकरन से सरवन सिंह धुन, श्री आनंदपुर साहिब से हरजोत सिंह बैंस, बाबा बक्काला से दलबीर सिंह टोंग, सरदुलगढ़ से गुरप्रीत सिंह बनावाली, सतराना से कुलवंत सिंह बाजीगर, छब्बेवल से हरमिंदर सिंह संधू, बालाचौर से संतोष कटारियार, बाघा पुराना से अमरिंदर सिंह सुखानंद, भूचो मंडी से मस्टर जगसीर सिंह, जैतू से अमोलक सिंह, पटियाला रूरल से डॉक्टर बलवीर सिंह को टिकट दिया है।

Latest Videos

पहली दो लिस्ट में 40 नाम
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने राज्य में दो लिस्ट जारी कर चुकी है। पहली लिस्ट में 10 नाम थे, जबकि दूसरी में 30 उम्मीदवारों के नाम। दूसरी सूची में दो गायक, कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व आइपीएस अधिकारी भी शामिल थे। पार्टी ने अमृतसर नार्थ से पूर्व आइपीएस कुंवर विजय प्रताप सिंह, जबकि जालंधर के करतारपुर (एससी) से पूर्व डीसीपी बलकार सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। गायिका अनमोल गगन मान मोहाली को खरड़ से टिकट दिया गया है, जबकि गायक बलकार सिंह सिद्धू बठिंडा की रामपुरा फूल सीट से किस्मत आजमाएंगे। पटियाला के घनौर (एससी) से कबड्डी खिलाड़ी गुरलाल घनौर उम्मीदवार बनाए गए हैं। 

इसे भी पढ़े-Punjab Election 2022 : चुनाव से पहले किसानों को सरकार का तोहफा, 2 लाख तक का कर्ज होगा माफ, FIR भी होंगे रद्द

इसे भी पढ़े-Punjab Polls 2022: सिद्धू के आगे हर बार झुकी चन्नी सरकार, मांगें भी मंजूर, अब CM का दावा भी ठोंक रहे ‘गुरु’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts