चन्नी सरकार का बड़ा ऐलान, गौशालाओं का बिजली बिल माफ, सोलर सिस्टम लगाने पर देंगे 5 लाख

पंजाब सरकार ने राज्य की सभी गौशालाओं के बिजली बिल माफ करने का फैसला किया है। सभी गौशालाओं को बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगाने के लिए पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ये ऐलान किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 4:44 PM IST / Updated: Jan 05 2022, 08:10 AM IST

चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले (Punjab Election 2022) पंजाब सरकार ने राज्य की सभी गौशालाओं के बिजली बिल माफ करने का फैसला किया है। सभी गौशालाओं को बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगाने के लिए पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ये ऐलान किया है।

सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार ने सभी गौशालाओं के बिजली बिल माफ करने का फैसला किया है। बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगाने के लिए सभी गौशालाओं को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले फगवाड़ा में सीएम ने कहा था कि अगर कांग्रेस अगले विधानसभा चुनावों में सत्ता में लौटती है तो वह युवाओं को एक साल के भीतर एक लाख नौकरियां देगी और उन्हें विदेश जाने में मदद करने के लिए एक कार्यक्रम भी चलाएगी। चन्नी ने कहा कि युवाओं को विदेश में बसने के लिए अंग्रेजी भाषा की परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने एक निजी विश्वविद्यालय में युवाओं के लिए रोजगार गारंटी योजना (पीआरएजीटीवाई) का शुभारंभ करने के बाद कहा कि 12वीं कक्षा पास करने वाले युवा नौकरियों के पात्र होंगे। सरकार बनने के एक साल के भीतर नौकरियां दी जाएंगी।

Latest Videos

ये वादे भी किए...

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Owaisi ने PM Modi के एक है तो सेफ है पर दिया करारा जवाब
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता