पंजाब कांग्रेस ने सर्वे के आधार पर हाईकमान को एक लिस्ट भेजी है। इस लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें उन 9 विधायकों के भी नाम हैं, जिनका इस बार पत्ता साफ हो सकता है। इन विधायकों की रिपोर्ट ठीक नहीं पाई गई है।
चंडीगढ़ : पंजाब में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। जल्द ही कांग्रेस (congress) प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी आने की संभावना है। पंजाब कांग्रेस ने सर्वे के आधार पर हाईकमान को एक लिस्ट भेजी है। इस लिस्ट में 35 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसकी जानकारी पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल ने एक बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि आलाकमान को जो लिस्ट भेजी गई है, उसमें उन 9 विधायकों के भी नाम हैं, जिनका इस बार पत्ता साफ हो सकता है। इन विधायकों की रिपोर्ट ठीक नहीं पाई गई है। जिस कारण से उनके टिकट काटने का जिक्र किया गया है।
9 विधायकों का कटेगा टिकट
हाईकमान को जिन प्रत्याशियों की लिस्ट भेजी गई है, उनमें उन विधायकों का भी नाम है, जिनका परफॉर्मेंस ठीक नहीं है। इन सभी के टिकट काटने का जिक्र रिपोर्ट में किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन विधायकों के टिकट कटने की बात कही जा रही है वे पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के करीबी बताए जा रहे हैं। पवन गोयल ने बताया कि पहली लिस्ट में 15 से 20 कैंडिडेट्स का पार्टी ऐलान कर सकती है। इसके बाद के नाम पर भी हाईकमान की हरी झंडी के बाद मुहर लगेगी।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सहमति
पवन गोयल ने बताया कि उम्मीदवारों के नाम के चयन को लेकर पंजाब कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अब तक 4 बार बैठकें कर चुकी है। कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद यह लिस्ट तैयार की गई है। जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति को इन नामों को सौंप दिया गया है। कहा यह भी जा रहा है कि वर्तमान में कई विधायक ऐसे हैं, जिनको पार्टी एक बार फिर मैदान में उतार सकती है।
एक परिवार से एक सदस्य को ही टिकट
बता दें कि शनिवार को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में करीब 25 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने यह पहले ही साफ कर दिया है कि पंजाब में एक परिवार से एक ही सदस्य को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाएगा। पार्टी इसका कड़ाई से पालन करेगी। चुनाव में कांग्रेस किसी भी तरह की चूक नहीं चाहती। यही कारण है कि पार्टी हर फैसले को काफी विचार-विमर्श के बाद ले रही है।
इसे भी पढ़ें-Punjab Elections 2022: कैप्टन अमरिंदर की पार्टी को मिला हॉकी स्टिक और गेंद चुनाव चिह्न, जानें क्या बोली BJP
इसे भी पढ़ें-पूर्व विधायक अरविंद खन्ना, शअद नेता गुरदीप सिंह गोशा समेत पंजाब के कई नेता भाजपा में शामिल