Punjab Election 2022: जालंधर में लगेगा सियासी तड़का,CM चरणजीत सिंह चन्नी और सुखबीर बादल के दौरे से बढ़ेगा पारा

जालंधर में अपने चार ऑफिशियल दौरों के दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले लुबाना भवन का नींव पत्थर रखेंगे। इसके बाद वह सवा 12 बजे बारह बजे अर्बन इस्टेट में रेलवे अंडरपास का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही सीएम बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम में जाएंगे। 

चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) अब नजदीक हैं। इसको देखते हुए राजनीतिक दलों के दौरे बढ़ गए हैं। बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता लगातार रैलियां, सभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य के दो दिग्गज नेता आज जालंधर (Jalandhar) में दांव आजमाते दिखाई देंगे। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) आज एक बार फिर जालंधर जा रहे हैं। जहां वह बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम में जाएंगे, वही वह रविदासिया समुदाय के सबसे बड़े डेरे डेरा बल्लां में भी नतमस्तक होंगे।

मुख्यमंत्री का जालंधर दौरा
जालंधर में अपने चार ऑफिशियल दौरों के दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले लुबाना भवन का नींव पत्थर रखेंगे। इसके बाद वह सवा 12 बजे बारह बजे अर्बन इस्टेट में रेलवे अंडरपास का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही सीएम बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम में जाएंगे। रविदासिया समुदाय के सबसे बड़े डेरे डेरा बल्लां में भी मुख्यमंत्री नतमस्तक होंगे। 

Latest Videos

हरसिमरत कौर और सुखबीर सिंह बादल का दौरा
उधर, पूर्व उप-मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) और उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) भी आज जालंधर में रहेंगे। हरसिमरत कौर बादल जालंधर और भोगपुर के मध्य आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ब्यास पिंड में आएंगी। यहां पर एक होटल में रखी गई अकाली कार्यकर्ताओं की मीटिंग में हिस्सा लेंगी। इस बैठक में वे विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगी। वहीं, सुखबीर सिंह बादल जालंधर के रेडीसन ऐनक्लेव स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी में जाएंगे। जहां पर वो अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे।

मजीठिया के खिलाफ यूथ अकाली दल का प्रदर्शन
जहां एक तरफ सुखबीर बादल जालंधर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तो वहीं यूथ अकाली दल मजीठिया के खिलाफ दर्ज केस को रद्द करवाने के लिए डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेगा। अकाली दल का कहना है कि बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ जो केस दर्ज किया गया है, वह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। हालांकि सरकार का कहना है कि उन्होंने जो कुछ भी किया है, वह हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार किया है। 

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022 : AAP उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, नवजोत सिंह सिद्धू के सामने जीवनजोत कौर को उतारा

इसे भी पढ़ें-जब CM ने मंच से किया बड़ा ऐलान और बगल में खड़ी डॉक्टर बीवी को दिया इसका श्रेय, तो फफक कर रो पड़ीं मिसेज चन्नी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025