Ex DGP मुस्तफा के विवादित बयान पर कांग्रेस में अंदरखाने बवाल, सिद्धू भी बैकफुट पर, बोले- न हिंदू-न मुसलमान...

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के विवादित बयान से कांग्रेस के भीतर ही विवाद गहरा गया है। कांग्रेस के एक धड़े ने मुस्तफा पर जबरदस्त हमला बोल दिया है। लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि वीडियो की भाषा से उन्हें झटका लगा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2022 6:03 AM IST

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के विवादित बयान से कांग्रेस के भीतर ही विवाद गहरा गया है। कांग्रेस के एक धड़े ने मुस्तफा पर जबरदस्त हमला बोल दिया है। लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि वीडियो की भाषा से उन्हें झटका लगा है। पंजाब धार्मिक सौहार्द का सबसे बढ़िया उदाहरण है। पंजाब के गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने पंजाब को सेक्युलर राज्य बताया। सिद्धू ने भी मामले में नपी तुली टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि पंजाब का बच्चा-बच्चा ना हिंदू और ना मुसलमान, वह गुरुओं की शिक्षा पर जीते हैं। 

एक दिन पहले वीडियो वायरल होने के बाद मुस्तफा पूरे दिन चुप्पी साधे रहे। अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी और दावा किया कि मैंने हिंदू शब्द का प्रयोग नहीं किया, बल्कि फितनो शब्द का प्रयोग किया था। इसका मतलब होता है, शरारती । मैं तो झाड़ू वालों पर बोल रहा था। बता दें कि मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना चन्नी सरकार में वित्त मंत्री हैं और इस समय चुनाव में मालेरकोटला से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। मुस्तफा पंजाब पुलिस के डीजीपी भी रहे हैं और सिद्धू के करीबी हैं। इसके साथ ही सिद्धू के राजनीतिक सलाहकार भी हैं। 

वीडियो में यह कहते सुने जा रहे हैं मुस्तफा
‘मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं कि इनका कोई जलसा नहीं होने दूंगा। मैं कौमी फौजी हूं। मैं RSS का एजेंट नहीं हूं, जो डरकर घर में घुस जाऊंगा। अगर दोबारा इन्होंने ऐसी हरकत की तो खुदा कसम घर में घुसकर मारूंगा। आज मैं सिर्फ चेतावनी दे रहा हूं। मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा। मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं। मैं पुलिस और प्रशासन को बताना चाहता हूं कि अगर दोबारा ऐसी हरकत की, मेरे जलसे के बराबर में हिंदुओं को इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा करूंगा कि संभालने मुश्किल हो जाएंगे।’

मुस्तफा को लेकर कांग्रेस में भी दो गुट, एक विरोध में उतरा
मुस्तफा के इस विवादित बयान का वीडियो सामने आया तो भाजपा और आम आदमी पार्टी ने कड़ा रोष जताया था। वीडियो के बाद मुस्तफा दिनभर मीडिया से बचते रहे। देर शाम को उन्होंने खेद जताते हुए चंद शब्द जारी किए। लेकिन, कांग्रेस के लिए मुस्तफा का यह बयान अब भारी पड़ रहा है। जिस तरह से पार्टी के भीतर ही इसका विरोध हो रहा है, इससे एक बार फिर से कांग्रेस में गुटबाजी तेज हो सकती है। मुस्तफा पर पहले ही सिद्धू खेमे में शामिल होने का आरोप लगते रहे हैं। इस वजह से कांग्रेस का एक दूसरा गुट हमेशा ही उनसे नाराज है। अब जिस तरह से उन्होंने यह बयान दिया है,इससे विरोधी खेमे को भी सिद्धू पर बोलने का मौका मिल गया है। 

मुस्तफा को बचाने की कोशिश कर रहे सिद्धू
इस खेमे का रोष इस बात को लेकर भी है कि सिद्धू का चाहिए था कि वह मुस्तफा के बयान की कड़ी आलोचना करते। लेकिन, उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि किसी ने किसी स्तर पर मुस्तफा को बचाने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस को चिंता यह भी सता रही है कि पहले ही पार्टी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार पर ईडी की रेड पर ही घिरी हुई है। इससे बचने का रास्ता पार्टी को समझ में नहीं आ रहा है। अब मुस्तफा का विवादित बयान आ गया। 

सिद्धू को नसीहत देनी चाहिए थी
लंबे समय तक पंजाब कांग्रेस को कवर करने वाले सीनियर पत्रकार अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब में कांग्रेस खुद ही अपने लिए परेशानी पैदा कर रही है। यह सिलसिला एक डेढ़ साल पहले कैप्टन को सीएम पद से हटाने के साथ शुरू हुआ था, जो कि अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्तफा को सिद्धू का समर्थन प्राप्त है, इसमें कोई दोराय है ही नहीं। लेकिन इस मौके पर सिद्धू को मुस्तफा को नसीहत देनी चाहिए थी। जो वह देते नजर नहीं आ रहे हैं। यह बात  सिद्धू के व्यवहार के विपरीत नजर आ रही है। 

 

कांग्रेस पर हिंदुओं की अनदेखी के आरोप लगते रहे
खासतौर पर विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस के सामने करो या मरो की स्थिति है। कांग्रेस पर हिंदुओं की अनदेखी के आरोप लगते रहे हैं। पार्टी इस तरह के आरोपों से बचने की कोशिश करती नजर आ रही है। वहां ऐसे बयान सारे किए कराए पर पानी फेरने जैसे हैं। अशोक कुमार ने यह भी बताया कि पंजाब में हिंदू यूं भी दबे रहते हैं। आतंकवाद के दौर में सबसे ज्यादा हमले हिंदुओं पर हुए। अभी भी कई बार हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जाता रहा है। इस तरह के माहौल में यदि मुस्तफा इस तरह के बयान देंगे तो इससे हिंदुओं में निश्चित ही डर का माहौल को बनेगा ही। जाहिर है, इस स्थिति में वह कांग्रेस से दूर होंगे ही। इनका यह भी कहना है कि इस तरह के बयान का व्यापक असर पड़ता है। धर्म पंजाब में बड़ा मुद्दा है। इसलिए कांग्रेस को चाहिए कि मुस्तफा के बयान का कड़ा स्टैंड लें।

Ex DGP मुस्तफा बोले- अल्लाह की कसम...हालत नहीं संभाल पाओगे, BJP ने पूछा- पंजाब को कश्मीर बनाना चाहती कांग्रेस?

कैप्टन अमरिंदर बोले- अवैध खनन में CM चन्नी हिस्सेदार, सिद्धू भी निकम्मे, भगवंत मान सिर्फ कॉमेडियन

Golden Temple पहुंचे पंजाब में AAP सीएम फेस भगवंत मान..अरदास कर मांगी जीत की दुआ

पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज आएगी, 4 MLA के काटे सकते हैं टिकट, जानें राजनीतिक समीकरण

Read more Articles on
Share this article
click me!