Ex DGP मुस्तफा बोले- अल्लाह की कसम...हालत नहीं संभाल पाओगे, BJP ने पूछा- पंजाब को कश्मीर बनाना चाहती कांग्रेस?

Published : Jan 22, 2022, 05:49 PM ISTUpdated : Jan 22, 2022, 06:09 PM IST
Ex DGP मुस्तफा बोले- अल्लाह की कसम...हालत नहीं संभाल पाओगे, BJP ने पूछा- पंजाब को कश्मीर बनाना चाहती कांग्रेस?

सार

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह के रणनीतिकार और पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को एक वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है कि मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा हूं, मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं।

चंडीगढ़। पंजाब में चुनाव सिर पर हैं तो नेताओं के विवादित बयान भी तेज हो गए हैं। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद कांग्रेस चौतरफा घिर गई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह के रणनीतिकार और पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा को एक वीडियो में कहते हुए सुना जा रहा है कि मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा हूं, मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं। अल्लाह की कसम, अगर हिंदुओं को मेरे जलसे के बराबर इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा कर दूंगा कि संभालना मुश्किल हो जाएगा। इस वीडियो में मुस्तफा समर्थकों के बीच घिरे भी दिखाई दे रहे हैं। जब वह ये बोल रहे तो उनके समर्थक भी नारे लगा रहे हैं।

मुस्तफा का ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस संबंध में जब Asianet News Hindi ने मुस्तफा और उनकी जनसंपर्क टीम से बात करनी चाही तो फोन रिसीव नहीं हुआ। बता दें कि मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना चन्नी सरकार में वित्त मंत्री हैं और इस समय चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। मुस्तफा पंजाब पुलिस के डीजीपी भी रहे हैं।

वीडियो में यह कहते सुने जा रहे हैं मुस्तफा
‘मैं अल्लाह की कसम खाकर कहता हूं कि इनका (हिंदू) कोई जलसा नहीं होने दूंगा। मैं कौमी फौजी हूं। मैं RSS का एजेंट नहीं हूं, जो डरकर घर में घुस जाऊंगा। अगर दोबारा इन्होंने ऐसी हरकत की तो खुदा कसम घर में घुसकर मारूंगा। आज मैं सिर्फ चेतावनी दे रहा हूं। मैं वोटों के लिए नहीं लड़ रहा। मैं कौम के लिए लड़ रहा हूं। मैं पुलिस और प्रशासन को बताना चाहता हूं कि अगर दोबारा ऐसी हरकत की, मेरे जलसे के बराबर में हिंदुओं को इजाजत दी तो ऐसे हालात पैदा करूंगा कि संभालने मुश्किल हो जाएंगे।’

कांग्रेस बताए- कौन से हालात पैदा करना चाहती है?
इधर, भाजपा ने वीडियो को लेकर कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी और कांग्रेस से पूछा कि वो बताएं मोहम्मद मुस्तैफा को मोहरा बनाकर पंजाब में वो कौन से हालात पैदा करना चाहते हैं। क्या पंजाब को कश्मीर बनाना चाहते हैं। क्या पंजाब में फिर से 80 के दशक जैसे हालात पैदा करना चाह रहे हैं। क्या पंजाब में सिर्फ एक विशेष कौम के लिए जलसे का अधिकार है? ये वीडियो देर रात सोशल प्लेटफॉर्म पर आया। 

 

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहा है वीडियो
हालांकि, वीडियो को लेकर अभी तक कांग्रेस की ओर से किसी तरह का बयान नहीं दिया गया है। मुस्तफा का ये वीडियो सिद्धू के लिए भी परेशानी पैदा कर सकता है, क्योंकि वह भी अक्सर पाकिस्तान के प्रति अपने नर्म रवैये की वजह से विवादों में रहते हैं। ईडी की रेड के बाद विवादों से घिरी कांग्रेस के लिए वीडियो का आना बडे़ झटके से कम नहीं जाना जा रहा है। 

सिद्धू के करीबी माने जाते हैं मुस्तफा
जानकारों का कहना है कि यदि जल्दी ही कांग्रेस की ओर से वीडियो पर सही स्थिति पेश नहीं की गई तो चुनाव में दिक्कत आ सकती है। मुस्तफा न सिर्फ पंजाब के पूर्व डीजीपी हैं, बल्कि सिद्धू की टीम के सदस्य भी माने जाते हैं। सिद्धू जब पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष बने थे तो उन्होंने रणनीतिकारों की एक टीम का गठन किया था। इसमें मुस्तफा को खासतौर पर जगह दी गई थी। हालांकि बाद में इस टीम पर कई तरह के विवाद हुए, इसके बाद टीम की गतिविधियां ठप सी हो गई थीं।

बठिंडा में बीजेपी नेता सुखपाल सारा ने मुस्तफा को दिया जवाब
मुस्तफा के वीडियो पर प्रतिक्रिया तेज हो गई। बठिंडा में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता सुखपाल सारा ने चेतावनी दी कि यदि हिम्मत है तो पूर्व डीजीपी बिना सुरक्षा के बाहर आकर दिखाएं। सारा ने यह भी मांग की कि मुस्तफा के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इसके साथ ही सिद्धू से भी मांग की कि मुस्तफा का पार्टी से बाहर निकाले। इस विवादित बयान पर स्पष्टीकरण दें। केंद्र से लेकर स्थानीय स्तर तक भारतीय जनता पार्टी ने मुस्तफा और कांग्रेस का कड़ा विरोध जताया है।

कैप्टन अमरिंदर बोले- अवैध खनन में CM चन्नी हिस्सेदार, सिद्धू भी निकम्मे, भगवंत मान सिर्फ कॉमेडियन

 

Golden Temple पहुंचे पंजाब में AAP सीएम फेस भगवंत मान..अरदास कर मांगी जीत की दुआ

पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज आएगी, 4 MLA के काटे सकते हैं टिकट, जानें राजनीतिक समीकरण

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन