Punjab Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 23 उम्मीदवारों की लिस्ट, नवजोत सिंह सिद्धू के भतीजे को मिला टिकट

कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इसमें 23 उम्मीदवारों को फाइनल किया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू के भतीजे स्मित सिंह को कांग्रेस ने अमरगढ़ सीट से टिकट दिया है।

चंडीगढ़। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी है। मंगलवार देर शाम कांग्रेस की ओर से सूची जारी की गई, जिसमें 23 उम्मीदवारों को फाइनल किया गया है। इस सूची पर काफी लंबे समय से मंथन चल रहा था।

बताया जा रहा है कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू में कई नामों को लेकर सहमति नहीं बन रही थी। आखिरकार मंगलवार को यह सहमति बन गई और कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। 27 जनवरी को राहुल गांधी सभी उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने जाएंगे। 

Latest Videos

सिद्धू के भतीजे को मिला टिकट
नवजोत सिंह सिद्धू के भतीजे स्मित सिंह को कांग्रेस ने अमरगढ़ सीट से टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए आशु बांगड़ को फिरोजपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है। पंजाब के पूर्व सीएम हरचरण सिंह बराड़ की बहू करण कौर बराड़ मुक्तसर से चुनाव लड़ेंगी। पंजाब के कुल 117 सीटों पर विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने अब तक 109 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। बाकी बचे 8 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बुधवार को हो सकती है।

27 जनवरी पंजाब आएंगे राहुल गांधी
27 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब में पार्टी के सभी 117 उम्मीदवार स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और लंगर छकेंगे। राहुल गुरुवार सुबह दिल्ली से अमृतसर पहुंचेंगे। अमृतसर पहुंचने के बाद वह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे। इसके बाद वह दुर्गयाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर भी मत्था टेकेंगे। दोपहर बाद राहुल अमृतसर से 100 किलोमीटर दूर जालंधर पहुंचेंगे। राहुल गांधी शाम को दिल्ली लौटने से पहले जालंधर के मीठापुर में ''पंजाब फतेह'' डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे।

 

ये भी पढ़ें

UP Election 2022: SP ने जारी की दूसरी लिस्ट, रेप केस में जेल में बंद पूर्व मंत्री की पत्नी को दिया टिकट

प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा ने रक्षा कवच को तहस-नहस किया

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts