Punjab Election 2022:कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें चन्नी, सिद्धू को कहां से टिकट मिला

Published : Jan 15, 2022, 02:39 PM ISTUpdated : Jan 15, 2022, 03:15 PM IST
Punjab Election 2022:कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, देखें चन्नी, सिद्धू को कहां से टिकट मिला

सार

 पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शनिवार को 86 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को डेरा बाबा नानक से टिकट दिया, जबकि पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी को अमृतसर सेंट्रल से उतारा गया है। 

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शनिवार को 86 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब (एससी) से चुनाव लड़ेंगे। जबकि प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे। प्रताप सिंह बाजवा कादियां से और सिंगर सिद्धू मूसेवाला मानसा से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा, मोगा से पार्टी ने एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया है। गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को डेरा बाबा नानक से टिकट दिया, जबकि पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी को अमृतसर सेंट्रल से उतारा गया है। सनोर विधानसभा सीट से हरिंदर पाल सिंह मान को प्रत्याशी बनाए गए हैं।

 

ये कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए

  • सुल्तानपुर से नरेश पुरी
  • पठानकोट से अमित विज
  • गुरुदासपुर से बारिंदरजीत सिंह पाहरा
  • दीनानगर से अरुणा चौधरी
  • श्रीहरगोविंदपुर से मंदीप सिंह रांगर
  • फतेहगढ़ चुड़ियान से तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा

14 फरवरी को मतदान, 10 मार्च को नतीजे
पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला था। पार्टी को 77 सीटों पर जीत मिली थी। 20 सीट जीतकर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनी थी। वहीं, शिरोमणि अकाली दल को सिर्फ 15 और बीजेपी को तीन सीट पर जीत मिली थी। पंजाब में विधानसभा की 117 सीटें हैं।

ये खबर अपडेट की जा रही है....
Punjab Election 2022: कांग्रेस ने तय किए उम्मीदवारों के नाम, दो जगह से चुनाव लड़ सकते हैं CM Channi

Punjab Election 2022: टिकट पर कांग्रेस में झगड़ा, सोनिया के सामने जाखड़, चन्नी और सिद्धू ने जताई आपत्ति

Punjab Election 2022:AAP से नाउम्मीद हुआ पंजाब का NRI, इस बार इतना शांत क्यों है, क्या केजरीवाल को लगेगा झटका?

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन