Punjab में CM के भतीजे समेत 10 लोगों के ठिकानों पर ED की छापेमारी, चन्नी बोले- ‘दीदी’ की तरह परेशान कर रहे

बता दें कि पंजाब की सियासत में रेत खनन को लेकर महीनेभर से बयानबाजी हो रही है। दिसंबर में अमृतसर आए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रेत के मुद्दे को उठाकर पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा था कि ‘मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि पंजाब के सीएम के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2022 5:36 AM IST / Updated: Jan 18 2022, 01:26 PM IST

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में अवैध खनन के मामले में ईडी ने छापेमार कार्रवाई की है। इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे समेत 10 लोगों के ठिकानों पर जांच चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8 बजे ये रेड मारी गई है। इसमें सीएम के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी के घर समेत राज्य के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है और जांच की जा रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की 8 सदस्य टीम ने सुबह सबसे पहले भूपेंद्र सिंह के मोहाली के होमलैंड सोसाइटी स्थित फ्लैट पर ये कार्रवाई की। इसके बाद ईडी ने भूपेंद्र सिंह हनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें अवैध बालू खनन का मुद्दा जोर-शोर से उठाया जा रहा है। पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।

इधर, अवैध खनन मामले में सीएम चन्नी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में चुनाव हुए थे, तब ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। ठीक उसी तरह अब पंजाब में ईडी परेशान कर रही है। हर तरह का दबाव बनाया जा रहा है। मंत्री, सीएम नहीं, हर कांग्रेस वर्कर पर दबाव बनाया जा रहा है। ये अच्छा माहौल नहीं है। चुनाव आ गए तो ये ईडी की रेड याद आ गई है। लेकिन, हम सब दबाव झेलने के लिए तैयार हैं। परेशानियों का सामना करेंगे।  मीडिया के जरिए मुझे जानकारी मिली है। मेरे पास अभी पुख्ता कोई जानकारी नहीं है। मैं 2018 में सीएम नहीं था। 2017-18 को बेस्ड बनाया जा रहा है, हमारा उससे क्या संबंध है। इन्होंने किसी ना किसी वजह से हमें या हमारे मंत्री को टारगेट किया जा रहा है। पिछले दिनों क्या क्या हुआ है, उसके बदले में अब पंजाब कांग्रेस और मुझे दबाने की कोशिश की जा रही है।

Latest Videos

ED ने टेकओवर किया है ये केस, ये बताया जा रहा है सीएम से रिश्ता
दरअसल, पंजाब पुलिस ने 2018 में अवैध रेत खनन को लेकर एक केस दर्ज किया था। इसमें धारा 420 भी लगाई गई थी। इसी को आधार बनाकर ED ने ये केस टेकओवर कर लिया। शुरुआत में सामने आया था कि मामले में कुदरतजीत नाम के शख्स को आरोपी बनाया गया। उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि अवैध खनन के मास्टरमाइंड भूपिंदर सिंह हनी हैं। इसके बाद ED भूपिंदर हनी तक पहुंची। भूपिंदर मोहाली के सेक्टर 70 के होमलैंड सोसाइटी में रहते हैं। इतना ही नहीं, भूपिंदर सिंह हनी सीएम चरणजीत चन्नी का करीबी रिश्तेदार हैं। हनी को सीएम चन्नी की साली का बेटा बताया जा रहा है।

चन्नी से पंजाब के भविष्य की क्या अपेक्षा कर सकते हैं: केजरीवाल
ईडी की कार्रवाई पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह जानकर बहुत दुख होता है कि अवैध बालू खनन के एक मामले में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर पर छापेमारी की जा रही है। पंजाब के सीएम और उनके रिश्तेदार अवैध रेत खनन में शामिल हैं। राघव चड्ढाजी ने चन्नी साहब को भी दिखाया था कि किस तरह वहां पर रेत चोरी हो रही है लेकिन फिर भी उन्होंने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया, बल्कि चन्नी साहब ने जस्टिफाई करने की कोशिश की तो साफ पता चलता है कि वो और उनका परिवार रेत माफिया में शामिल हैं तो आप उनसे पंजाब की भविष्य की क्या अपेक्षा की जा सकती है।

भाजपा हार से बौखला गई है: अल्का लांबा
कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा ने कहा कि मीडिया में सीएम चन्नी के रिश्तेदारों पर ईडी रेड की खबरें चल रही हैं, इसकी कांग्रेस पुष्टि नहीं करती है। लेकिन, हां, हम जरूर मानते हैं जिन राज्यों में चुनाव आते हैं, वहां भाजपा हार की बौखलाहट से केंद्रीय जांच एजेंसियों को हथियार बनाती है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र में बीच चुनाव में ईडी, आईटी, सीबीआई को इस्तेमाल किया गया है। पंजाब में चुनाव के बीच ईडी रेड भाजपा की हार की बौखलाहट है। पहले भी चन्नी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है। हमें पूरा भरोसा है कि भाजपा को इस षड्यंत्र को फेल करते आए हैं, आगे भी करेंगे। भाजपा चन्नी के पीछे पड़ गई है। हम चुनावी लड़ाई को जनता के बीच लड़ेंगे और जीतेंगे। कांग्रेस डरने वाली नहीं है।

केजरीवाल ने कहा था- चन्नी पर बालू चोरी के गंभीर आरोप
पंजाब की सियासत में रेत खनन को लेकर महीनेभर से बयानबाजी हो रही है। दिसंबर में अमृतसर आए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रेत के मुद्दे को उठाकर पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा था कि ‘मैं पिछले कुछ दिनों से देख रहा हूं कि पंजाब के सीएम के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में अवैध बालू खनन हो रहा है। अगर यह उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहा है तो इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि उन्हें इसके बारे में पता नहीं है।’ केजरीवाल ने आगे कहा था कि ‘उन पर बालू चोरी के गंभीर आरोप हैं। पंजाब जानना चाहता है कि क्या वह अवैध रेत खनन के मालिक हैं, उनकी साझेदारी है या दूसरों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। सच्चाई सामने आनी चाहिए। जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो हम इसे खत्म कर देंगे। इसकी जांच होनी चाहिए और एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।’

रेत चोरी का पैसा महिलाओं की जेब में जाएगा
केजरीवाल ने एक ट्वीट भी किया था और लिखा है कि ‘आम आदमी पार्टी की सरकार अवैध रेता खनन बंद करेगी। पंजाब में रेत चोरी का पैसा अब नेताओं की जेब में नहीं, महिलाओं की जेब में जाएगा, इसलिए पंजाब के सारे नेता मुझे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। उन्होंने पूछा- चन्नी साहिब बताएं कि उनकी कैबिनेट में कितने रेत चोर और हैं? अगर CM के खुद के खिलाफ इतने गंभीर आरोप होंगे तो वो दूसरे रेत चोरों के खिलाफ कैसे कार्रवाई कर सकेंगे?

Punjab Election 2022 : कौन होगा आम आदमी पार्टी का सीएम फेस, अरविंद केजरीवाल आज बताएंगे नाम

Punjab Election 2022: सिद्धू को बड़ा झटका, कांग्रेस चुनाव जीती तो चन्नी होंगे CM, Sonu Sood ने दिया संकेत

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां