
चंडीगढ़। पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इसपर चर्चा जारी है। पार्टी ने अभी किसी के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इस रेस में आगे दिख रहे हैं।
पंजाब में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है? यह पूछे जाने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि यह फैसला पार्टी आलाकमान को करना है। सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस हर नेता के गुणों का विश्लेषण करके निर्णय लेती है। मुझे पार्टी पर पूरा भरोसा है। सीएम का चेहरा तय करने के लिए पार्टी आलाकमान है। पार्टी आलाकमान जो भी फैसला करेगा, हम उस फैसले को स्वीकार करेंगे। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान की आलोचना करते हुए सिद्धू ने कहा कि वह पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से सलाह किए बिना न तो कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं और न ही बयान दे सकते हैं।
कांग्रेस के पास हैं चार विकल्प
इस बीच राहुल गांधी के कार्यालय से जुड़े और उनके करीबी सहयोगी निखिल अल्वा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोल किया है। उन्होंने पूछा कि पंजाब के सीएम के लिए पार्टी का चेहरा कौन होना चाहिए? उन्होंने चार विकल्प दिए हैं। चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील कुमार जाखड़ और चौथा विकल्प यह है कि सीएम चेहरे की कोई जरूरत नहीं है।
बता दें कि इससे पहले अभिनेता सोनू सूद (जिनकी बहन मालविका सूद पंजाब चुनाव में मोगा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार हैं) का एक वीडियो काफी चर्चा में आया था। पार्टी की ओर से जारी वीडियो में सोनू सूद मुख्यमंत्री पद के लिए चरणजीत सिंह चन्नी को योग्य उम्मीदवार बता रहे थे। इससे जरिए संकेत दिया गया था कि पार्टी चरणजीत सिंह को ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है। अब निखिल अल्वा के ट्विटर पोल ने इस बात पर चर्चा छेड़ दी है कि क्या शीर्ष नेतृत्व इस मुद्दे पर दोबारा विचार कर रहा है।
ये भी पढ़ें
Punjab Election 2022: कांग्रेस के घोषणा पत्र से पहले सिद्धू ने जारी किया अपना पंजाब मॉडल
कैप्टन अमरिंदर बोले- अवैध खनन में CM चन्नी हिस्सेदार, सिद्धू भी निकम्मे, भगवंत मान सिर्फ कॉमेडियन
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।