कैप्टन अमरिंदर बोले- अवैध खनन में CM चन्नी हिस्सेदार, सिद्धू भी निकम्मे, भगवंत मान सिर्फ कॉमेडियन

कैप्टन ने टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे कार्यकाल में भी अवैध रेत खनन का मामला सामने आया था। मैंने जांच करवाई थी। मुझसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूछा था कि आप इसे रोकने के लिए क्या करने वाले हैं, तब मैंने उनसे पूछा था कि आप बता दीजिए क्या एक्शन लेना है?

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 11:44 AM IST / Updated: Jan 22 2022, 05:16 PM IST

चडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो नेताओं के जुबानी तीर भी तेज होगए हैं। चुनाव से पहले ईडी की रेड ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विपक्ष के निशाने पर ला दिया है। पूर्व सीएम और पीएलसी के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को बड़ा आरोप लगाया। कैप्टन ने कहा कि सीएम चन्नी अवैध रेत खनन में हिस्सेदार हैं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर भी तंज कसा और कहा कि उनमें सोचने की भी ताकत नहीं है। चन्नी और सिद्धू दोनों पंजाब के लिए निकम्मे हैं। कांग्रेस के अंदर लड़ाई ही उनको चुनाव में सबक सिखाएगी। कैप्टन ने हाल ही में पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाई है और चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन किया है।

कैप्टन ने टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे कार्यकाल में भी अवैध रेत खनन का मामला सामने आया था। मैंने जांच करवाई थी। मुझसे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूछा था कि आप इसे रोकने के लिए क्या करने वाले हैं, तब मैंने उनसे पूछा था कि आप बता दीजिए क्या एक्शन लेना है, क्योंकि ये शुरू होगा तो नीचे से ऊपर तक जाएगा। सोनिया ने मुझसे पूछा था कि रेत खनन में कौन-कौन शामिल है, मैंने उन्हें बताया था कि इसमें नीचे से ऊपर तक सब शामिल हैं। मेरी यह गलती है कि मैंने अपने कार्यकाल में इन पर कार्रवाई नहीं की। चन्नी से सवाल पूछे जाने चाहिए। वह भी रेत खनन में शामिल हैं। पंजाब में माफिया हावी हैं और उसमें हमारे मंत्रियों का भी हिस्सा शामिल रहता है।

Latest Videos

पंजाब को कॉमेडी नहीं, गंभीरता की जरूरत
कैप्टन ने दावा किया कि कांग्रेस डरी हुई है और सिद्धू असंतुलित व्यक्ति हैं। उन्होंने सिद्धू के लिए कहा- कौन-किसको घर बैठाता है, ये बात वक्त बताएगा। सिद्धू और चन्नी पंजाब के लिए सही नहीं हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल के पास विकास का कोई मॉडल नहीं है। AAP के सीएम चेहरे भगवंत मान के बारे में कैप्टन ने कहा कि वे कॉमेडियन हैं। पंजाब को कॉमेडी नहीं, गंभीरता की जरूरत है। 

चन्नी सरकार की लापरवाही से ही पीएम की सुरक्षा में चूक हुई
इससे पहले शुक्रवार को भी कैप्टन ने सीएम चन्नी पर आरोप लगाया था और कहा था कि चन्नी सरकार ने स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री के काफिले की नाकाबंदी की योजना बनाई थी, जिसके कारण प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही हुई। जाहिर तौर पर चन्नी सरकार ने पुलिस को निर्देश दिया था कि किसानों को वहां से ना हटाया जाए, जो भाजपा की बसों को वहां से निकलने से रोक रहे थे। कैप्टन ने कहा कि चन्नी एक अविश्वसनीय व्यक्ति के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने पिछले तीन महीनों में पंजाब में तबादलों और नियुक्तियों को एक उद्योग बना दिया है। 

मेरी सरकार की कार्रवाई का फॉलोअप है ईडी की रेड
कैप्टन ने चन्नी सरकार को सूटकेस सरकार बताया था। उनका कहना था कि ईडी ने चन्नी के रिश्तेदारों से करोड़ों रुपए की जब्ती की है। ये हमारी सरकार की कार्रवाई का फॉलोअप है। मैंने ही तब अवैध खनन मामले में जांच के आदेश दिए थे। चन्नी ने मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद पोस्टिंग और तबादलों के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि पंजाब में कांग्रेस को सिर्फ कांग्रेस ही हरा सकती है। यहां हम कलेक्टिव लीडरशिप में चुनाव लड़ रहे हैं। 

Golden Temple पहुंचे पंजाब में AAP सीएम फेस भगवंत मान..अरदास कर मांगी जीत की दुआ

पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज आएगी, 4 MLA के काटे सकते हैं टिकट, जानें राजनीतिक समीकरण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां