
अमृतसर. विधानसभा चुनाव में पंजाब ही नहीं बल्कि देश भर की नजर इस बार अमृतसर पर टिकी हुई थी। क्योंकि इस सीट से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव लड़ रहे थे तो दूसरी ओर अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया थे। इनके बीच में आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत की कोई ज्यादा चर्चा नहीं हो रही थी।
चुनाव प्रचार भी दोनों नेताओं के बीच में ही फंस कर रह गया था। किसी भी स्तर पर जीवन ज्योत की बात नहीं हो रही थी। लेकिन आज जब चुनाव परिणाम आए तो उन्होंने राजनीति के दोनो दिग्गजों को हराया, बल्कि उन्हें उनके सियासी करियर की पहली हार का स्वाद भी चखा दिया।
कौन है वह गुमनाम सी आम उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर (Jeevan Jyot Kaur)
जीवन ज्योत एक कार्यक्रम चलाती है जिसमें वह महिला कैदियों को पंजाब भर की जेलों में सैनिटरी नैपकिन प्रदान करती है। इस वजह से उन्हें पंजाब की "पैड वुमन" के नाम से भी जाना जाता है।
जीवन ज्योत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। सैनिटरी पैड के उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करना और वंचित तबके की महिलाओं के लिए काम करती है। उनकी शिक्षा का भी प्रबंध करती है। जीवन ज्योत स्विस की कंपनी के साथ भी करार किया है, इस कंपनी के साथ मिल कर वह ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी पैड प्रदान करती है।
वह श्री हेमकुंट एजुकेशन (S.H.E.) सोसाइटी सोसाइटी की संस्थापक भी हैं, जो एक ऐसा संगठन है जो समुदाय के गरीब और वंचित लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहा है। संगठन साक्षरता और शिक्षा, स्वास्थ्य, स्लम-पुनर्वास, व्यावसायिक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कई अन्य सामाजिक कारणों के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम कर रहा है। 50 वर्षीय जीवन ज्योत कौर आम आदमी के लिए लगातार काम कर रही है। वह अमृतसर में आप की जिला प्रधान भी रह चुकी है।
Punjab Election 2022 Result के लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।