काम ना आई चरणवंदना ! बकरी का दूध निकाला, क्रिकेट भी खेली, कुछ काम न आया और अब इस्तीफा देंगे चन्नी

पंजाब (Punjab) में आप (AAP) की सुनामी के आगे कांग्रेस (Congress) सरकार उड़ गई। अब चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। यह औपचारिकता है, इस मीटिंग के बाद चन्नी राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे देंगे। यह बैठक कल चंडीगढ़ (Chandigarh) में बुलाई गई है। 

चंडीगढ़. चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने इस बार पूरी कोशिश की कि कांग्रेस (Congress) को दोबारा से सत्ता में लाया जाए। इसके लिए उन्होंने बकरी का दूध निकालने जैसे टोटके भी किए। इसके साथ ही सत्ता विरोधी लहर को खत्म करने की पूरी कोशिश की। लगातार काम किया, लेकिन अंत में मतदाता ने उन्हें खारिज कर दिया। उनकी सारी कोशिशों पर यूं फिर गया पानी। जानिए वह वजह जिससे कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई...

1 - सत्ता विरोधी लहर 
पंजाब में कांग्रेस के प्रति सत्ता विरोधी लहर रही। कैप्टन के सीएम पद पर रहते हुए विकास की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। आम आदमी की दिक्कतों को दूर करने की दिशा में कुछ नहीं हुआ। इस वजह से आम मतदाता कांग्रेस से हटता चला गया। हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी ने सत्ता विरोधी लहर को खत्म करने की दिशा में काम किया। लेकिन उनके पास वक्त कम था। इसलिए वह कामयाब नहीं हो पाए। 

Latest Videos

2 - नवजोत फैक्टर 
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगाता इस तरह की बयानबाजी करते रहे, जिससे पार्टी को नुकसान होता चला गया। उन्होंने एक बार भी पंजाब के मुद्दों की ओर आने की कोशिश नहीं की। इससे पंजाब के मतदाता को लगा कि नवजोत सिंह सिद्धू भी दूसरे नेताओं की तरह बयानबाजी करने और विवादित मुद्दे उठा कर खुद कर प्रमोट करने की कोशिश कर रहे हैं। 

3 - सीएम पद का विवाद 
सीएम पद का विवाद भी कांग्रेस के लिए भारी पड़ा। चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर कांग्रेस में किसी ने किसी स्तर पर मतभेद था। नवजोत सिंह सिद्धू खुद को सीएम के पद के लिए प्रमोट करना चाह रहे थे। मतदाता को लगा कि कांग्रेसी भी दूसरी पार्टियों की तरह पद के पीछे  भागने वाले हैं। 

4 - सुनील जाखड़ का हिंदू वाला बयान 
सुनील जाखड़ ने बयान दिया था कि क्योंकि वह हिंदू है, इसलिए कांग्रेस ने उन्हें सीएम नहीं बनाया, जबकि उनके समर्थन में ज्यादातर विधायक थे। इस बयान के बाद हिंदू वोटर कांग्रेस से नाराज हो गया। 

5 - चन्नी का भैया बयान
चन्नी ने भी एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने भैयो को रोकने की बात बोली, इससे पंजाब का प्रवासी वोटर जहां कांग्रेस से नाराज हो गया, मतदाता में यह भी संदेश गया कि चन्नी भी दूसरे नेताओं की तरह विवादित बयान देते हैं। चन्नी जो अपनी साफ्ट नेता की छवि बनाना चाह रहे थे, इस बयान से धक्का लगा।

Punjab Election 2022 Result के लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच