
चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया। कैप्टन सोमवार शाम 6 बजे भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही कैप्टन ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया। उनके साथ उनके कई सहयोगी और उनकी पार्टी के कार्यक्रता भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
एक दिन पहले दिल्ली पहुंच गए थे कैप्टन
दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह एक दिन पहले रविवार को दिल्ली पहुंच गए थे। सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। जिसके बाद नड्डा ने उनको नई पारी के लिए शुभकमानाएं भी दी थीं। इसके बाद शाम 5 बजे कैप्टन दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पहुंचे। यहां करीब एक घंटे बाद कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भाजपा की की सदस्यता दिलाई।
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन ने छोड़ी थी कांग्रेस
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल नवजोत सिद्धू के मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान के साथ हुए टकराव के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही इसी साल पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपनी अलग से PLC पार्टी बनाई और फिर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। हालांकि आम आदमी पार्टी के लहर में ना तो वह अपनी पटियाला सीट बचा पाए और ना ही उनकी पार्टी खाताखोल पाई।
कैप्टन के बहाने बीजेपी मिशन 2024 शुरू
बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को शामिल करने के बाद पंजाब में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। क्योंक भाजपा को लंबे समय से एक ऐसे सिख नेता की तलाश थी जिसका असर पूरे पंजाब में हो। अब बीजेपी पंजाब के साथ देश के अन्य राज्यों में भी सिख मतदाताओं से जुड़ने की उम्मीद कर रही है। हालांकि देखना होगा कि कैप्टना अपने जादू से पंजाब में कितना कमल खिला पाते हैं। उनकी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य राजनीति में बाधा आ सकता है।
कैप्टन के अलावा पंजाब में ये नेता भी बीजेपी में हुए शामिल
पंजाब में कांग्रेस में कैप्टन के साथी रहे कई नेता जैसे सुनील जाखड़, बलबीर सिद्धू, राजकुमार वेरका, राणा गुरमीत सोढ़ी, फतेह जंग सिंह बाजवा, गुरप्रीत सिंह कांगड़, सुंदर शाम अरोड़ा, केवल ढिल्लों पहले ही भाजपा शामिल हो चुके हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।