भाजपा का मिशन 2024: कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में हुए शामिल, उनकी पार्टी PLC का भी हुआ विलय...

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा जॉइन कर ली। साथ ही अपनी पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' (PLC)  का विलय भी बीजेपी में कर दिया। कैप्टन को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से समेत कई पार्टी नेताओं ने शुभकमानाएं दीं।

चंडीगढ़. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया। कैप्टन सोमवार शाम 6 बजे भाजपा में शामिल हो गए। उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और किरेन रिजिजू ने उनको बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही कैप्टन ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भी भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया। उनके साथ उनके कई सहयोगी और उनकी पार्टी के कार्यक्रता भी भाजपा में शामिल हुए हैं।

एक दिन पहले दिल्ली पहुंच गए थे कैप्टन
दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह एक दिन पहले रविवार को दिल्ली पहुंच गए थे। सोमवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की थी। जिसके बाद नड्डा ने उनको नई पारी के लिए शुभकमानाएं भी दी थीं। इसके बाद शाम 5 बजे कैप्टन दिल्ली में भाजपा के मुख्यालय पहुंचे। यहां करीब एक घंटे बाद कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भाजपा की की सदस्यता दिलाई।

Latest Videos

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कैप्टन ने छोड़ी थी कांग्रेस
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले साल नवजोत सिद्धू के मुद्दे पर कांग्रेस हाईकमान के साथ हुए टकराव के बाद  कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही इसी साल पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए अपनी अलग से  PLC पार्टी बनाई और फिर बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। हालांकि आम आदमी पार्टी के लहर में ना तो वह अपनी पटियाला सीट बचा पाए और ना ही उनकी पार्टी खाताखोल पाई।

कैप्टन के बहाने बीजेपी मिशन 2024 शुरू
बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को शामिल करने के बाद पंजाब में 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। क्योंक भाजपा को लंबे समय से एक ऐसे सिख नेता की तलाश थी जिसका असर पूरे पंजाब में हो। अब बीजेपी पंजाब के साथ देश के अन्य राज्यों में भी सिख मतदाताओं से जुड़ने की उम्मीद कर रही है। हालांकि देखना होगा कि कैप्टना अपने जादू से पंजाब में कितना कमल खिला पाते हैं। उनकी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य राजनीति में बाधा आ सकता है।

कैप्टन के अलावा पंजाब में ये नेता भी बीजेपी में हुए शामिल
पंजाब में कांग्रेस में कैप्टन के साथी रहे कई नेता जैसे सुनील जाखड़, बलबीर सिद्धू, राजकुमार वेरका, राणा गुरमीत सोढ़ी, फतेह जंग सिंह बाजवा, गुरप्रीत सिंह कांगड़, सुंदर शाम अरोड़ा, केवल ढिल्लों पहले ही भाजपा शामिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें-नशे में थे भगवंत मान, जर्मनी में प्लेन से नीचे उतारा, विपक्ष बोला- मुख्यमंत्री ने पंजाब को शर्मिंदा किया
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara