दबंग सलमान को शूट करने की धमकी देने वाले गैंगस्टर ने फिर खेला खूनी खेल

पंजाब के गैगस्टर कानून व्यवस्था पर भारी पड़ रहे हैं। सोमवार शाम को मलोट(मुक्तसर) के स्काई मॉल के बाहर गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना को गोलियों से भून दिया गया। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी दूसरे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शॉर्प शूटर राजकुमार ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान तक को धमकी दे चुका है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2019 6:29 AM IST

मुक्तसर(पंजाब). पंजाब में एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है। सोमवार शाम को मलोट स्थित स्काई मॉल के बाहर गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मन्ना को गोलियों से भून दिया गया। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के शॉर्प शूटर राजकुमार ने ली है। मन्ना को स्काई मॉल के जिम के बाहर 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारीं। मन्ना के एक साथ को पांव में गोली लगी। 

 

हत्या के कुछ देर बाद ही लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज पर इसकी जिम्मेदारी ली गई। बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर राज कुमार उर्फ राजू ने लिखा ‘राम राम भाइयों। अभी मन्ना को जिम के बाहर मारा है। मैं राजकुमार अपने हाथों से मारकर आया हूं। क्योंकि उसने मेरे अंकित भादू भाई की मुखबरी की थी। उसको मारने की जिम्मेदारी लेता हूं। अभी और भी मरेंगे, जो मुखबरी में शामिल थे।'

राजू  हरियाणा के पानीपत के गांव बसौदी का रहने वाला है। उस पर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान व दिल्ली में 20 हत्याओं समेत लूटपाट, फिरौती सहित 50 केस दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम रखा है। वहीं, मारे गए गैंगस्टर मन्ना पर 15 संगीन केस दर्ज हैं। मन्ना रोज की तरह अपने साथी जैकी कालरा के साथ जिम गया था। जिम से निकलकर जैसे ही वो अपनी लग्जरी गाड़ी में बैठने लगा, उस पर फायरिंग कर दी गई। वहां 24 राउंड फायर किए गए। मन्ना को 7 गोलियां लगीं। एक गोली जैकी के पैर में लगी।


पंजाब के अबोहर गांव में जन्मा लॉरेंस कुछ समय पहले सलमान खान को धमकी दे चुका है। उसने कहा था कि वो जोधपुर में सलमान खान की हत्या की फिराक में था। उस वक्त सलमान वहां शूट कर रहे थे। लॉरेंस तब भी जेल में था। वो अपने गुर्गों को निर्देशित कर रहा था।

बताते हैं कि लॉरेंस के पिता लाविंदर सिंह पुलिस में कांस्टेबल थे। फिलहाल वे फिरोजपुर में खेतीबाड़ी करते हैं। लॉरेंस के बिगड़ने के पीछे उसके पिता का हाथ माना जाता है। उन्हें रिश्वतखोर पुलिसवाला कहा जाता था। लॉरेंस चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में पढ़ा है। यहां कॉलेज इलेक्शन में हारने के बाद उसके अंदर का डॉन जाग उठा। 

Share this article
click me!