पंजाब में CM कैप्टन के बटन दबाते ही 19905 टीचर हुए इधर से उधर, पहली बार हुआ डिजिटली ट्रांसफर

तबादलों के लिए 35,386 अध्यापकों और वालंटियरों ने अपने मनपसंद के स्टेशनों पर ऑनलाइन आवेदन दिया था। जिनमें से 15481 टीचर्स पॉलिसी के तहत अयोग्य पाए गए, क्योंकि वह तबादला नीति के मापदंड पूरा नहीं कर पाए। जिसमें से 19,905 शिक्षक योग्य पाए गए तो सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया।

जालंधर (PUNJAB). पंजाब सरकार ने राज्‍य स्‍कूल शिक्षकों  का मेगा ट्रांसफर किया है। मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए डिजिटली  ट्रांसफर के आदेश दिए हैं। जिसके तहत एक साथ 19905 शिक्षकों का तबादला किया गया है।  इस मौके पर प्रदेश के स्‍कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला भी मौजूद थे।

होली से पहले टीचरों को मिला बड़ा तोहफा
दरअसल, पंजाब सरकार ने शिक्षकों के तबादले टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी-2019 के तहत किया है। लैपटाप का बटन दबाते ही  10,099 अध्यापकों और वालंटियरों उनकी मनपसंद जगह मिल जाएगी। केवल मेरिट के आधार पर उनको पंसदीदा जगह मिली है। होली से पहले राज्य सरकार  ने शिक्षकों को यह बड़ा तोहफा दिया है।

Latest Videos

35,386 टीचर ने किए थे आवेदन
तबादलों के लिए 35,386 अध्यापकों और वालंटियरों ने अपने मनपसंद के स्टेशनों पर ऑनलाइन आवेदन दिया था। जिनमें से 15481 टीचर्स पॉलिसी के तहत अयोग्य पाए गए, क्योंकि वह तबादला नीति के मापदंड पूरा नहीं कर पाए। जिसमें से 19,905 शिक्षक योग्य पाए गए तो सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जो कंप्यूटर अध्यापक और अलग-अलग वर्गों के शिक्षा वालंटियर भी अध्यापक तबादला नीति के दायरे के अधीन लाए गए।

इस शिक्षकों को मिलेगी विशेष छूट
बता दें कि पंजाब सरकार ने तबादले के लिए कुछ शिक्षकों को विशेष छूट दी हुई है। जो कर्मचारी कैंसर, हैपेटाइसिटस-बी, हैपेटाइसिटस-सी, सिक्कल सेल अनीमिया, थैलेसीमिया या डायलसिस से पीड़ित हैं, 60 प्रतिशत तक दिव्यांग हों, तलाकशुदा हैं उनको आवेदन में प्राथमिकता दी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह