पंजाब सरकार ने उद्योग से पराली प्रबंधन में निवेश का आग्रह किया

Published : Dec 06, 2019, 07:25 PM IST
पंजाब सरकार ने उद्योग से पराली प्रबंधन में निवेश का आग्रह किया

सार

पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कहा कि खेतों में पराली के उपयुक्त निपटान में निवेश की काफी संभावना है उसने कंपनियों से पराली का प्रंसस्करण कर एथनॉल और बायोगैस बनाने में निवेश करने का आग्रह किया  

मोहाली: पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कहा कि खेतों में पराली के उपयुक्त निपटान में निवेश की काफी संभावना है। उसने कंपनियों से पराली का प्रंसस्करण कर एथनॉल और बायोगैस बनाने में निवेश करने का आग्रह किया। पराली जलाने को लेकर पंजाब को आलोचनाओं को सामना करना पड़ रहा है। राज्य हर महीने 2 करोड़ टन पराली उत्पादित करता है।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विश्वजीत खन्ना ने प्रगतिशील पंजाब निवेश सम्मेलन के दौरान कहा, ''हमारे समक्ष पराली का जलाया जाना गंभीर मसला है। हर साल करीब 2 करोड़ टन पराली का उत्पादन होता है जिसमें से 50 लाख टन का प्रसंस्करण होता है। वहीं 1.5 करोड़ टन पराली को जलाने के अलावा किसानों के पास कोई विकल्प नहीं होता।''

उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन में निवेश की काफी संभावना है। खन्ना ने कहा, ''इसका उपयोग बॉयलर में जलाने में किया जा सकता है। हम इससे एथेनॉल और बायोगैस उत्पादित करने में निवेश आने की उम्मीद करते हैं।''

उन्होंने कहा कि फसल अवशेष के प्रबंधन को लेकर पिछले दो साल में केंद्र सरकार के सहयोग से 50,000 से अधिक मशीनें किसानों के बीच वितरित किये गये हैं। खन्ना ने कहा, ''पिछले साल हमने पराली जाये जाने के क्षेत्र में 10 प्रतिशत कमी लाने में सफल हुए थे लेकिन इस साल विभिन्न कारणों से ऐसे मामलों में कमी नहीं आयी है।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील
CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान