
लुधियाना. कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार घातक साबित हो रहा है। अब इस महमारी के चपेट में पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। बड़ी बात यह है कि वो कल सोमवार को ही संगरूर में राहुल गांधी की रैली में स्टेज का संचालन किया था। जहां वह राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास खड़े दिखाई दिए थे। अब एक दिन बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने खुद को किया होम क्वारंटाइन
दरअसल, सोमवार शाम को स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को हल्का बुखार था। इसके बाद उन्होंने शाम को अपनी कोरोना जांच कराई तो मंगलवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद मंत्री जी ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
हजारों किसान के संपर्क में आए थे मंत्रीजी
इस बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उनके संपर्क में आए लोग जल्द ही अपना परीक्षण करा ले। अब ऐसे में सवाल उठता है कि जब वो किसान रैल में शामिल हुए थे तो वो हजारों लोगों के संपर्क में आए थे।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।