क्रूर बाप बना कातिल: 17 की बेटी को नींद में ही मार डाला, बोला-उसे बहुत समझाया था..फिर भी कर दी गलती

ऑनर किलिंग की घटनाएं कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के कड़े आदेश के बाद भी कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग में बेटियों का खून कर दिया जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पंजाब के मोगा जिले में सामने आया है।


मोगा (पंजाब). प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी ऑनर किलिंग की घटनाएं कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। सुप्रीम कोर्ट के कड़े आदेश के बाद भी कहीं ना कहीं प्रेम प्रसंग में बेटियों का खून कर दिया जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला पंजाब के मोगा जिले में सामने आया है, जहां एक पिता ने  प्रेमी से मिलने पर अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर के छप्पड़ में फेंककर सो गया।

सुबह होते ही लोगों के सामने करने लगा ड्रामा
दरअसल, ऑनर किलिंग की यह घटना मोगा जिले के चूड़चक्क गांव में मंगलवार को हुई। देर रात को बेटी को मारने के बाद आरोपी सरवन सिंह सुबह उठते ड्रामे करने लगा कि रात से ही उसकी बेटी घर से गायब है। पूरा परिवार ने रातभर उसको खोजा, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला। किसी की नजर घर के छप्पड़ पर पड़ी तो गांववालों के साथ मिलकर झूठा नाटकर करते हुए शव को निकालने लगा।

Latest Videos

गांव के ही लड़के से प्यार करती थी बेटी
किसी तरह मामले की जानकारी पुलिस को लगी कि जो बेटी गायब हुई है उसका कहीं अफेयर चल रहा था। पुलिस की शक की सुई पिता पर हुई, क्योंकि गांववालों ने बताया कि कई बार वह अपनी बेटी की पिटाई कर चुका था। जब कड़ाई से पूछताछ की  गई तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

इस वजह से बेटी को मारने पर मजबूर हुआ पिता
आरोपी ने पुलिस को बताया कि हां मैंने ही अपनी बेटी को मारा है, कई बार मना करने के बाद भी प्रेमी से मिलना नहीं छोड़ रही थी। कल रात को जब हम लोग सो गए थे तो वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए गई थी। क्या करते बदनामी के डर से हमें उसको मारना पड़ा।

पिता के समझाने के बाद भी नहीं छोड़ा प्रेमी का साथ
बत दें कि 17 साल की लड़की अपने ही गांव के एक लड़के से प्यार करती थी, दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। लड़की के घरवालों को गांव के लोग कई बार बेटी के बारे में बता चुके थे, यहां कि कुछ लोग बदनाम भी करने लगे थे। इसलिए पिता ने मौका पाकर रातो बेटी को मार डाला।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब