मां से लिपट रोती रही बेटी..कहती उठो मम्मी उठो पापा, पलभर में हादसे का शिकार हुआ 12 लोगों का परिवार

पलायन कर रहे मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पंजाब में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जिसमें  8 साल की बच्ची कृष्णा की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।

जालंधर (पंजाब). पलायन कर रहे मजदूरों के साथ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। पंजाब में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक परिवार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। जिसमें  8 साल की बच्ची कृष्णा की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।

इस वजह से हादसा का शिकार हुआ परिवार
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट जालंधर के हाइवे पर पावरकॉम दफ्तर के पास हुआ। जहां एक बोलेरे गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चालक चंदू को गाड़ी चलाते वक्त झपकी आ जान के कारण हुआ। इस हादसे में घायलों की पहचान बसंत, वसात, रजनी, राणो, रोहित, विमला, संजना और रवि पाल आदि के रूप में हुई है। 

Latest Videos

मां को बेसुध देख रोती रही मासूम...
जैसे ही पेड़ से गाड़ी टकराई तो परिवार के सभी लोग बेसुध हो गए। लेकिन एक बच्ची सलामत रही, वह अपनी मां को सड़क पर बेसुध देख रो रही थी, वो बार-बार यही कह रही थी मम्मी उठो..मम्मी उठो। पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल जालंधर में भर्ती करवाया गया है।

लॉकडाउन में फंसा परिवार 2 माह बाद आ रहा था घर
थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि हादसे में घायल यह परिवार राजस्थान का रहने वाला है। वह जालंधर की मंडियो में काम करते हैं, लेकिन दो महीने पहले वो हनुमानगढ़ अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह वहीं फंस गए। बुधवार को जब वो वापस जालंधर आ रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा