
लुधियाना. पंजाब में एक रिश्तों को तार-तार कर देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां हैवान बने एक चाचा ने अपनी 10 साल की भतीजी के साथ बलात्कार किया। वहीं किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी।
ऐसे सामने आई हैवान चाचा की काली करतूत
दरअसल, हैरान कर देन वाली ये घटना लुधियाने जिले के एक गांव में हुई। 19 मार्च को जब पीड़िता के माता-पिता दवाई लेने के लिए दुकान गए हुए थे, तो चाचा ने अपनी भतीजे के साथ इस घिनौने काम को अंजाम दिया। अब तीन महीने बाद जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो परिजन को कुछ गलत हरकत की आशंका जताते हुए मेडिकल चेकअप कराया तब इस घटना का पता चला।
मजबूर होकर खामोश रही बच्ची की मां
पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा-तीन माह पहले बच्ची ने इस बात के बारे में हमको बताया था। लेकिन देवर ने हमको जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया था। इस कारण वह मजबूर होकर खामोश रही। 11 जून को फिर लड़की ने कहा कि उसके पेट में दर्द हो रहा है तो उसे शक हुआ कि उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया गया है।
मेडिकल चेकअप में हुई रेप की पुष्टि
रायकोट थाना सदर की एसआई कमलदीप कौर ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जब बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया गया तो उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।