पंजाब में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत, घरवालों ने पुलिस को बिना बताए कर दिया अंतिम संस्कार

Published : Jul 31, 2020, 04:28 PM ISTUpdated : Jul 31, 2020, 09:37 PM IST
पंजाब में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत, घरवालों ने पुलिस को बिना बताए कर दिया अंतिम संस्कार

सार

पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई। इस तरह हो रहीं लोगों की मौत के बाद से पुलिस विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले की फौरन जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

अमृतसर. पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई। इस तरह हो रहीं लोगों की मौत के बाद से पुलिस विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले की फौरन जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ पुलिस को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश में चल रही किसी भी प्रकार की शराब बनाने वाली इकाइयों पर नकेल कसने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया जाए। बता दें कि अमृतसर में 9 लोगों की मौत के बाद आज श्मशानघाट में एक साथ 9 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।

मरने वाले सभी गरीबी रेखा के नीचे वाले
दरअसल, मरने वाले सभी लोग अमृतसर और तरनतारन के रहने वाले थे, सभी मृतक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से ताल्लुक रखते थे। वहीं अमृतसर पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिससे लगातार पूछाताछ जारी है। मरने वालों में 15 अमृतसर के, 9 तरनतारन के और 6 बटाला के हैं।

पुलिस को बिना बताए कर दिया था अंतिम संस्कार
बता दें कि अकेले तरनतारन जिले से आज 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर आई है। वहीं कुछ दिन पहले एक युवक की आंखों की रोशनी भी चली गई। बताया जा रहा है कि इन सभी मृतकों के परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। 

एक दिन पहले अमृतसर में 7 लोगों की हुई थी मौत
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया, 29 जून की रात अमृतसर मुच्छल और तंग्रा गांव में 4 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 30 जुलाई की शाम मुच्छल में संदिग्ध परिस्थितियों में दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक,  स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में मारे गए दो लोगों का अंतिम संस्कार भी करवा दिया था। पुलिस ने बताया कि इसी तरह आज शुक्रवार के दिन बटाला जिले में 2 लोगों की मौत हुई। इन सभी की जान भी जहरीली शराब पीने से हुई है।

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी