पंजाब में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत, घरवालों ने पुलिस को बिना बताए कर दिया अंतिम संस्कार

पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई। इस तरह हो रहीं लोगों की मौत के बाद से पुलिस विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले की फौरन जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

अमृतसर. पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई। इस तरह हो रहीं लोगों की मौत के बाद से पुलिस विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले की फौरन जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ पुलिस को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश में चल रही किसी भी प्रकार की शराब बनाने वाली इकाइयों पर नकेल कसने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया जाए। बता दें कि अमृतसर में 9 लोगों की मौत के बाद आज श्मशानघाट में एक साथ 9 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।

मरने वाले सभी गरीबी रेखा के नीचे वाले
दरअसल, मरने वाले सभी लोग अमृतसर और तरनतारन के रहने वाले थे, सभी मृतक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से ताल्लुक रखते थे। वहीं अमृतसर पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिससे लगातार पूछाताछ जारी है। मरने वालों में 15 अमृतसर के, 9 तरनतारन के और 6 बटाला के हैं।

Latest Videos

पुलिस को बिना बताए कर दिया था अंतिम संस्कार
बता दें कि अकेले तरनतारन जिले से आज 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर आई है। वहीं कुछ दिन पहले एक युवक की आंखों की रोशनी भी चली गई। बताया जा रहा है कि इन सभी मृतकों के परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। 

एक दिन पहले अमृतसर में 7 लोगों की हुई थी मौत
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया, 29 जून की रात अमृतसर मुच्छल और तंग्रा गांव में 4 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 30 जुलाई की शाम मुच्छल में संदिग्ध परिस्थितियों में दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक,  स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में मारे गए दो लोगों का अंतिम संस्कार भी करवा दिया था। पुलिस ने बताया कि इसी तरह आज शुक्रवार के दिन बटाला जिले में 2 लोगों की मौत हुई। इन सभी की जान भी जहरीली शराब पीने से हुई है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live