
मनसा. पंजाब से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां एक इंडियन आर्मी के 24 साल के जवान ने आत्महत्या कर ली। सूरतगढ़ में ड्यूटी के दौरान सरदार सैनिक ने अपनी ही पगड़ी का फंदा बनाया और उससे झूल गया। मरने से पहले उसने अपना एक ऑडियो बनाया और कहा कि वह इस दुनिया को छोड़कर जा रहा है। क्योंकि सीनियर अधिकारी उसे परेशान करते हैं।
जवान ने ऑडियो में बताई मरने की वजह
दरअसल, यह मामला मानसा जिले के गांव बुर्ज हरी का है। जहां के रहने वाले गुरसेवक सिंह के इकलौते बेटे प्रभदयाल सिंह ने सुसाइड कर लिया। परिवार ने 25 मई को गांव में ही जवान का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन सोमवार शाम जवान के माता-पिता ने बेटे का आखिरी ऑडियो पुलिस को सौंपा है। जिसमें मरने की वजह बताई गई है।
मां माफ करना अलविदा कह रहा हूं
बता दें कि फौजी प्रभदयाल सिंह 62 इंजीनियर रेजीमेंट के जवान था और 815 सीईटीसी सूरतगढ़ में तैनात था। जवान अपने ऑडियो के जरिए सीनियर अधिकारियों पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। फौजी ने कहा कि उसके तीन सीनियर उसे परेशान करते थे। वह उससे अपना पर्सनल काम कराते थे। लेकिन मुझे यह गुलामी पसंद नहीं थी। इसिलए मैं इस दुनिया से मजबूर होकर जा रहा हूं। जवान ने अपने आखिरी शब्दों में कहा मां मुझे माफ करना। लेकिन इन अफसरों को सजा जरुर दिलाकर रहना।
पलिस ने तीन अफसरों पर दर्ज की FIR
परिजन के दिए ऑडियो को आधार बनाकर राजस्थान पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल परंपरित सिंह कोचर, विनोद कुमार और मेजर सूबेदार उधम सिंह के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।