शहनाई की जगह मंडप में गूंजने लगीं मौत की चीखें, जिस घर से निकलनी थी बारात अब निकलेगी दूल्हे की अर्थी

Published : Jun 15, 2020, 10:22 AM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 10:26 AM IST
शहनाई की जगह मंडप में गूंजने लगीं मौत की चीखें, जिस घर से निकलनी थी बारात अब निकलेगी दूल्हे की अर्थी

सार

पंजाब से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक परिवार की शादी की खुशियां इस तरह मातम में बदल जाएंगी, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी। जो बेटा दूल्हा बन शादी की रस्में निभा रहा था, लेकिन शादी से एक दिन पहले उसकी एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।  

संगरूर. पंजाब से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक परिवार की शादी की खुशियां इस तरह मातम में बदल जाएंगी, जिसकी उन्होंने कल्पना तक नहीं की थी। जो बेटा दूल्हा बन शादी की रस्में निभा रहा था, लेकिन शादी से एक दिन पहले उसकी एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।

शहनाईं की जगह गूंजने लगीं मौत की चीखें
दरअसल, यह दुखद घटना संगरूर जिले के सुनाम थाने क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई। जहां शादी से पहले अपने दोस्त से मिलने जा रहे दूल्हे सुखदीप सिंह की बाइक अनयंत्रित होकर दीवार से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया, वहीं मृतक के घर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जिस घर में कल तक शादी की शहनाईं गूंज रहीं थीं, वहां अब मौत की चीखें सुनाई दे रही हैं।

बारात की जगह दू्ल्हे की निकलेगी अर्थी
मामले की जांच कर रहे थानेदार मेहर सिंह ने बताया कि सुखदीप सिंह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसीक बड़ी बहन ऑस्ट्रेलिया में रहती है। वह अपने पिता मेजर सिंह के साथ खेती का काम करता था। बता दें कि मृतक दूल्हा शादी की सारी रस्में निभा चुका था और घर में खुशी का माहौल था। कुछ घंटो बाद उसकी बारात जाने वाली थी, लेकिन अब उसकी इस घर से अर्थी निकलेगी।

मांग भरने से पहले उजड़ गया सिंदूर
दुल्हन के घरवाले बारात का इंतजार कर रहे थे। पूरा परिवार अपनी बेटी की शादी को लेकर उत्साहित था। लेकिन, कुछ घंटों पहले ही परिवार में मातम छा गया। शादी की खुशियों पर विराम लग गया। दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है, उसके सारे सपने पलभर में बिखर गए। संयोग तो देखो मांग में सिंदर भरने से पहले ही उजड़ गया।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के स्कूटर पर पति ने लगाया GPS ट्रैकर, पीछा करके जो देखा उसने उजाड़ डाला संसार-Watch
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?