एक स्कूल के 4 बच्चों की अर्थी साथ निकली तो पूरा गांव हो गया पीछे, लोगों ने बंद कर लीं अपनी दुकाने

पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को हुए वैन हादसे में चार मासूम बच्चों का जब आज एक साथ अंतिम संस्कार हुआ तो हजारों लोगों की आंखें नम थीं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 3:07 PM IST

संगरूर. पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को हुए वैन हादसे में चार मासूम बच्चों की जब आज एक साथ अर्थी निकली तो पूरा गांव पीछे-पीछे चल दिया। लोगों अपनी दुकानें बंद करके इन बच्चों की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। इस मौके पर हजारों लोगों की आंखें नम थीं। 

शवों से लिपटकर फूट-फूटकर रो रहे थे माता-पिता
श्मशान घाट पहंचते ही  मासूमों के माता- पिता उनके शवों से लिपटकर फूट-फूटकर रो रहे थे। जब चारों की चताएं एक-दूसरे के पास जलाई गईं तो आलम यह था कि हर किसी की आंखों से आंसू छलक रहे थे। चारों तरफ गमगीन माहौल पसर गया।  हर एक इंसान अपने आंसू नहीं रोक पाया।

ऐसे हुआ था यह दर्दनाक हादसा
यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर को संगरूर जिले के कस्बा लौंगोवाल में हुआ। जब अचानक एक स्कूल वैन में आग लग गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सिमरन पब्लिक स्कूल के बच्चे स्कूल से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक वैन में आग लग गई थी। जिसमें चंद पलों में देखते ही देखते चार मासूम जिंदा जल गए। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। 

Share this article
click me!