एक स्कूल के 4 बच्चों की अर्थी साथ निकली तो पूरा गांव हो गया पीछे, लोगों ने बंद कर लीं अपनी दुकाने

Published : Feb 16, 2020, 08:37 PM IST
एक स्कूल के 4 बच्चों की अर्थी साथ निकली तो पूरा गांव हो गया पीछे, लोगों ने बंद कर लीं अपनी दुकाने

सार

पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को हुए वैन हादसे में चार मासूम बच्चों का जब आज एक साथ अंतिम संस्कार हुआ तो हजारों लोगों की आंखें नम थीं।

संगरूर. पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को हुए वैन हादसे में चार मासूम बच्चों की जब आज एक साथ अर्थी निकली तो पूरा गांव पीछे-पीछे चल दिया। लोगों अपनी दुकानें बंद करके इन बच्चों की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। इस मौके पर हजारों लोगों की आंखें नम थीं। 

शवों से लिपटकर फूट-फूटकर रो रहे थे माता-पिता
श्मशान घाट पहंचते ही  मासूमों के माता- पिता उनके शवों से लिपटकर फूट-फूटकर रो रहे थे। जब चारों की चताएं एक-दूसरे के पास जलाई गईं तो आलम यह था कि हर किसी की आंखों से आंसू छलक रहे थे। चारों तरफ गमगीन माहौल पसर गया।  हर एक इंसान अपने आंसू नहीं रोक पाया।

ऐसे हुआ था यह दर्दनाक हादसा
यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर को संगरूर जिले के कस्बा लौंगोवाल में हुआ। जब अचानक एक स्कूल वैन में आग लग गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सिमरन पब्लिक स्कूल के बच्चे स्कूल से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक वैन में आग लग गई थी। जिसमें चंद पलों में देखते ही देखते चार मासूम जिंदा जल गए। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी