एक स्कूल के 4 बच्चों की अर्थी साथ निकली तो पूरा गांव हो गया पीछे, लोगों ने बंद कर लीं अपनी दुकाने

पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को हुए वैन हादसे में चार मासूम बच्चों का जब आज एक साथ अंतिम संस्कार हुआ तो हजारों लोगों की आंखें नम थीं।

संगरूर. पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को हुए वैन हादसे में चार मासूम बच्चों की जब आज एक साथ अर्थी निकली तो पूरा गांव पीछे-पीछे चल दिया। लोगों अपनी दुकानें बंद करके इन बच्चों की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। इस मौके पर हजारों लोगों की आंखें नम थीं। 

शवों से लिपटकर फूट-फूटकर रो रहे थे माता-पिता
श्मशान घाट पहंचते ही  मासूमों के माता- पिता उनके शवों से लिपटकर फूट-फूटकर रो रहे थे। जब चारों की चताएं एक-दूसरे के पास जलाई गईं तो आलम यह था कि हर किसी की आंखों से आंसू छलक रहे थे। चारों तरफ गमगीन माहौल पसर गया।  हर एक इंसान अपने आंसू नहीं रोक पाया।

Latest Videos

ऐसे हुआ था यह दर्दनाक हादसा
यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर को संगरूर जिले के कस्बा लौंगोवाल में हुआ। जब अचानक एक स्कूल वैन में आग लग गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब सिमरन पब्लिक स्कूल के बच्चे स्कूल से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक वैन में आग लग गई थी। जिसमें चंद पलों में देखते ही देखते चार मासूम जिंदा जल गए। मृतकों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025