
जालंधर. पंजाब में नए साल के दूसरे दिन ही एक दिल दहला देना वाला क्राइम सामने आया है। जहां बीएसएफ से डिसमिस चल रहे एक जवान की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक को शव को बरामद कर लिया है।
तमंचा मुंह में रखा और दब दिया ट्रिगर
दरअसल, यह खौफनाक घटना गुरुवार को जालंधर में सामने आई है। जहां 52 वर्षीय हरदीप शर्मा उर्फ बब्बू पुत्र दीनानाथ ने देसी तमंचा अपने मुंह में डालकर ट्रिगर दबा दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह शेतरा ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक का सिर टुकड़ों में बिखर गया।
इस मामले में डिसमिज चल रहा था जवान
जानकारी के मुताबिक, जवान हरदीप सुरक्षा बल में कार्यरत था। असलहा डिलीवरी के एक मामले में पकड़े जाने के बाद उसे डिसमिस कर दिया गया था। हालांकि एसीपी सेंट्रल हरसिमरत सिंह शेतरा ने कहा- अभी फिलहाल युवक की आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।