मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाकर सुहागिन को आखिर मरना पड़ा, दुल्हन बनते ही जिंदगी बन गई थी नरक

Published : Feb 21, 2021, 05:39 PM ISTUpdated : Feb 21, 2021, 05:40 PM IST
मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाकर सुहागिन को आखिर मरना पड़ा, दुल्हन बनते ही जिंदगी बन गई थी नरक

सार

यह दुखद घटना फतेहगढ़ साहिब जिले के राजिंदर नगर गांव में रविवार सुबह सामने आई है। जहां विवाहित महिला पिंकी कौर ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया। उसे इतना प्रताड़ित करने लगे कि उसे लगने लगा कि शादी करके उसकी जिंदगी नरक बन गई।

फतेहगढ़ साहिब (पंजाब). दहेज प्रताड़ना के खिलाफ कितने कड़े कानून बन गए, लेकिन लोभियों में इसको लेकर जरा भी खौफ नहीं बचा है। रोज सैंकड़ों महिलाएं दुखी होकर आत्महत्याएं करने पर मजबूर हो जाती हैं। ऐसी ही एक दुखद कहानी पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से सामने आई है, जहां एक महिला ने मांग में सिंदूर भरकर और माथे पर बिंदी लगाकर जिंदगी से दुखी होकर सुसाइड कर लिया।

बेटी की मौत के बाद पिता बोले-खुदखुशी नहीं हत्या है
दरअसल, यह दुखद घटना फतेहगढ़ साहिब जिले के राजिंदर नगर गांव में रविवार सुबह सामने आई है। जहां विवाहित महिला पिंकी कौर ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर ससुरालवालों और पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पति ने कहा यह खुदखुशी नहीं हत्या है।

कई बार समझाया..लेकिन रवैये से बाज नहीं आए
मृतक महिला पिंकी कौर के पिता छोटा सिंह बताया है कि उन्होंने एक साल पहले 25 जनवरी 2020 को अपनी बेटी की शादी करनैल सिंह के साथ की थी। मैंन सोचा ससुराल पढ़ा लिखा है तो मेरी बेटी यहां सुखी रहेगी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले पिंकी कौर को दहेज लाने के लिए तंग करने लगे। यहां तक कि पति भी उसे कमेंट्स करता था। उसे इतना प्रताड़ित करने लगे कि उसे लगने लगा कि शादी करके उसकी जिंदगी नरक बन गई। पिंकी ने कई बार यह बात पिता को बताई थी। वह बेटी को समझा देते थे। लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि वह दहेज के लिए बेटी को मार डालेंगे। पिता ने बताया कि मैंने  ससुराल वालों को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वो अपने रवैये से बाज नहीं आए। आज बेटी ने दुखी होकर आत्महत्या कर ली।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...