निर्दयी मां ने नवजात को यूं फेंका कि धड़ से अलग हो गया उसका सिर, लोग बोले-ऐसे मां-बाप को फांसी हो

Published : Feb 08, 2020, 05:45 PM ISTUpdated : Feb 08, 2020, 07:45 PM IST
निर्दयी मां ने नवजात को यूं फेंका कि धड़ से अलग हो गया उसका सिर, लोग बोले-ऐसे मां-बाप को फांसी हो

सार

पंजाब में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है। एक महिला ने अपने नवजात को मरने के लिए काटे वाली झाड़ियों में फेंक दिया। 

पटियाला. पंजाब में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिसने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है। एक महिला ने अपने नवजात को मरने के लिए काटे वाली झाड़ियों में फेंक दिया। कुछ देर बाद उस शिशु का शव मिला। जहां उसका धड़ सिर से अलग था।

धड से 15 फीट दूर पडा था नवजात का शव
दरअसल, यह दर्दनाक घटना शुक्रवार को पटियाला के गुरुदेव एंक्लेव एरिया में एक नवजात की लाश मिली। जहां उसके शरीर को कुत्तों ने इस कदर नोचा कि उसका धड़ बॉडी से 15 फीट दूर पड़ा था। राहगीरों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने शव को बरामद करके अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ऐसे कलयुगी माता-पिता को फांसी हो...
शहर में हर तरफ लोग इस घटना की बात कर रहे हैं। वह नम आंखों से कह रहे हैं कि भगवान ऐसे मां-बाप को कोई औलाद ही ना दे। ऐसे दरिंदों को तो तुरंत फांसी की सजा होनी चाहिए। जिसने अभी कुछ देखा भी नहीं था कि उस कलयुगी मां ने उसको मार डाला। वहीं पुलिस ने कहा-जल्द से जल्द हम आरोपियों की पहचान करके उनके  खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी