पंजाब में एक दुखद मामला पंजाब से सामने आया है, जहां एक कॉलेज प्रोफेसर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लेकिन मरने से पहले कुछ ऐसे इमोशनल शब्द लिख गया जिसको पढ़कर हर कोई भावुक हो गया।
पठानकोट (पंजाब). देश में लगातार आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जहां लोग तनाव में आकर मौत को गले लगा रहे हैं। ऐसा ही एक दुखद मामला पंजाब से सामने आया है, जहां एक कॉलेज प्रोफेसर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। लेकिन मरने से पहले कुछ ऐसे इमोशनल शब्द लिख गया जिसको पढ़कर हर कोई भावुक हो गया।
मरन से पहले प्रोफेसर ने लिखा सुसाइड नोट
दरअसल, यह दुखद घटना पठानकोट शहर में रविवार दोपहर में हुई। यहां के प्रोफेसर सुलिंदर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव के साथ मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें खुदखुशी के पीछे की बात लिखी है।
जाने का दिल नहीं करता..लेकिन पापा बुला रहे हैं...
प्रोफेसर सुलिंदर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा-पत्नी और बच्चों को छोड़कर जाने का दिल तो नहीं करता, लेकिन मैं बहुत मजबूर हूं..क्योंकि पापा मुझको आवाज देकर बुला रहे हैं। इसलिए जाना पड़ेगा..मेरी घरवालों और ससुरालवालों से विनती है कि मुझे क्षमा कर देना..मैं मजबूर था इसलिए जाना पड़ रहा है।