
अमृतसर( पंजाब). 1 अप्रैल से देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। वहीं पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने राज्य की महिलाओं को इस मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। जिससे महिलाएं आज से सभी सरकारी बसों में राज्य में मुफ़्त यात्रा कर सकेंगी। बता दें कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार की फ्री राइड योजना के तहत डीटीसी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर रही हैं और अब ऐसा करने वाला पंजाब दूसरा राज्य बन गया है।
इस ऐलान पर विपक्ष ने सरकार को घेरा
दरअसल, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले महीने इस योजना की घोषणा की थी। जिसे कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद आस से लागू कर दिया गया है। वहीं विपक्षी दल सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने जिसके चलते क्रांगेस सरकार यह सभ दिखावा कर रही है।
सबूत के तौर पर दिखाना होगा ये कागज
बता दें कि सिर्फ एसी, एचवीएसी और वोल्वों बसों में इस स्कीम का लाभ नहीं मिल सकेगा। सिर्फ सरकारी बसों में इसका लाभ मिलेगा। साथी ही महिलाओं को सबूत के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा। जिससे पता चल सके कि आप पंजाब के निवासी हैं।
1.31 करोड़ महिलाओं को मिलेगा इससे लाफ
पंजाबकी कुल जनसंख्या जनगणना 2011 के अनुसार, 2.77 करोड़ है, जिसमें 1,46,39,465 पुरुष और 1,31,03,873 महिलाएं हैं। सरकार के इस कदम से राज्य भर में 1.31 करोड़ महिलाओं व लड़कियों को लाभ होगा
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।