
जालंधर (पंजाब). शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे स्पेशल दिन होता है, इसलिए वह लाखों रुपए खर्च करके इसे खास बनाना चाहता है। लेकिन पंजाब में एक विवाह ऐसा हुआ है, जिसकी चर्चा इस समय हर तरफ हो रही है। दूल्हा-दुल्हन ने मिसाल पेश करते हुए महज 17 मिनट में शादी कर ली। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 2100 रुपए खर्च करने पड़े और वह पति-पत्नी बन गए।
सादगी से हुई ये शादी इलाके में बनी मिसाल
दरअसल, यह अनोखी शादी जालंधर में शुक्रवार शाम में हुई। जहां दूल्हे ने ना तो कोई सेहरा लगाया था और ना ही दुल्हन ने कोई गहने पहने हुए थे। जतिंद्र दास और रीना सात फेरे लेकर इस विवाह के बंधन में बंध गए।
रक्षा सूत्र बांधकर कर ली शादी
इस विवाह में दूल्हे जतिंद्र की तरफ से सिर्फ 11 लोह हुए बारात में आए हुए थे। जबकि इतने ही लोग लड़की वालों की ओर से आए हुए थे। इस शादी में ना तो कोई दहेज दिया गया और ना ही कोई उपहार, बस दूल्हे ने दुल्हन की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर पंडित ने मंत्र उच्चारण कर 17 मिनट में यह शादी समारोह संपन्न करवाया।
वीडिय़ो में देखें दुल्हन का शानदार डांस
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।