जन्मदिन बना आखिरी दिन: बर्थडे सेलिब्रेट कर लौट रहे 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत, खून से सन गए नए कपड़े

पंजाब में एक युवक की अपने ही जन्मदिन के दिन एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। साथ में बचपन के एक दौस्त की भी जान चल गई। वहीं तीसरा दोस्त गंभीर रुप से घायल है।

जालंधर (पंजाब). क्या आपने कभी सोचा है कि जिस दिन किसी का बर्थडे हो अगर उस दिन मौत हो जाए तो क्या होगा। ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला पंजाब के जालंधर से सामने आया है। जहां एक युवक की अपने ही जन्मदिन के दिन एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। साथ में बचपन के एक दौस्त की भी जान चल गई। वहीं तीसरा दोस्त गंभीर रुप से घायल है।

घर पहुंचने से पहले पहुंची लाश
दरअसल, शनिवार देर तीन दोस्त बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करके घर कार से घर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार बिजली के एक खंभे जा टकराई। जिसमें दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरा घायल हो गया। पुलिस ने मरने वालों की पहचान 28 वर्षीय अमित चौहान और 23 वर्षीय जसप्रीत जस्सा के रूप में की। 

Latest Videos

शराब के नशे में चला रहे थे कार
बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त शराब के नशे में थे और वह तेज रफ्तार में कार चला रहे थे। वह पार्टी से लौटकर सिगरेट लेने जा रहे थे। उनकी कार  आरके ढाबे के पास एक खंभे से टकरा गई। कार को जसप्रीत चला रहा था, बगल की सीट पर बैठे अमित बैठा हुआ था। जबकि पिछली सीट पर तीसरा दोस्त जख्मी हो गया।

खून से लथपथ तीनों दोस्त
चश्मदीदों ने बताया हादसा बहुत ही भयानक था, तीनों युवक कार के नीचे बुरी तरह दबे हुए थे। युवकों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, जो खून से लथपथ थे। अस्पताल ले जाते समय दो की रास्ते में मौत हो गई। जबकि पॉपी नाम के तीसरे युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब