पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 दिन में पकड़े 5 टेरेरिस्ट माड्यूल, हथियार व गोला-बारूद बरामद

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि 10 दिन में पुलिस ने 17 आतंकवादियों व गैंगस्टरों को पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई में काफी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। जो भी गैंगस्टर या आतंकी पकडे़ गए हैं वे पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थित थे।

चंडीगढ़. पंजाब में बढ़ते नशे के कारोबार और आंतकी गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि 10 दिन में पुलिस ने 17 आतंकवादियों व गैंगस्टरों को पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई में काफी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। जो भी गैंगस्टर या आतंकी पकडे़ गए हैं वे पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के समर्थित थे। इनकी कोशिश राज्य का माहौल बिगाड़ना है।

नशा तस्करी में 314 आरोपी गिरफ्तार
गिल ने बताया कि पुलिस ने एक सप्ताह में नशा तस्करी से जुड़े 240 केस दर्ज कर 314 आरोपियों को पकड़ा है। इस दौरान 32 कॉमर्शियल कैटेगरी के केस दर्ज हुए हैं। कॉमर्शियल कैटेगरी के पटियाला में चार, मोहाली में चार और कपूरथला में तीन केस दर्ज हुए हैं। अन्य कैटेगरी में फिरोजपुर में 30, पटियाला में 20 और अमृतसर में 17 केस दर्ज हुए हैं। पुलिस ने गत एक सप्ताह में 18 किलोग्राम हेरोइन, अफीम 16 किलोग्राम व पांच क्विंटल भुक्की और चार किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

Latest Videos

पांच बड़े आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़
पुलिस ने पिछले 10 दिनों में 17 आतंकियों को गिरफ्तार कर पांच बड़े आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार राइफलें एके/एमपी-9/एमपी-5 और 25 रिवाल्वर/पिस्तौल भी बरामद की हैं। इसके अलावा पुलिस टीमों ने तीन हथगोले और एक आइईडी भी बरामद किया है।

सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि चमकौर साहिब इलाके से दो गुर्गों की गिरफ्तारी के अगले दिन कनाडा स्थित आतंकवादी/गैंगस्टरअर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श दल्ला द्वारा संचालित केटीएफ के आइएसआइ समर्थित ड्रोन आधारित आतंकी माड्यूल का खुलासा हुआ। पुलिस ने इनके कब्जे से एक .22 बोर की रिवाल्वर और एक .32 बोर की पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस सहित दो अवैध हथियार भी बरामद किए गए। 9 अक्टूबर को, पुलिस ने जर्मनी स्थित गुरमीत सिंह उर्फ ​​बग्गा द्वारा चलाए जा रहे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) माड्यूल का भंडाफोड़ किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh