नायक निकला खलनायक : ड्रोन की मदद से ड्रग्स और हथियारों की स्मगलिंग का हैरान करने वाला मामला

Published : Jan 11, 2020, 01:19 PM ISTUpdated : Jan 11, 2020, 01:20 PM IST
नायक निकला खलनायक : ड्रोन की मदद से ड्रग्स और हथियारों की स्मगलिंग का हैरान करने वाला मामला

सार

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की मदद से ड्रग्स और हथियारों की स्मगलिंग करने वाले एक गिरोह को अरेस्ट किया है। इसमें सेना का एक नायक भी शामिल है।

चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भांडा फोड़ा है। यह गिरोह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा था। ये लोग ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से पंजाब और हरियाणा में ड्रग्स और हथियार भेजते थे। पंजाब के DGP दिनकर गुप्ता ने बताया कि गिरोह के पास से चीन में बने दो ड्रोन, 12 ड्रोन की बैटरी, विदेश निर्मित ड्रोन के कंटेंनर, इंसास राइफल की कारतूस, दो वाकी-टॉकी सेट सहित बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया है। गिरोह के पास से 6. 22 लाख रुपए भी मिले हैं। 

सेना का नायक कर रहा था लीड..
इस गिरोह को इंडियन आर्मी का एक नायक राहुल चौहान लीड कर रहा था। उसके साथ दो अन्य लोग भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने एक ड्रोन अमृतसर के एक गांव और दूसरा हरियाणा के करनाल से बरामद किया है। पुलिस को आशंका है कि जब्त की गई रकम स्मगलिंग से जुटाई गई थी। पुलिस को यह भी आशंका है कि ड्रग्स के साथ ये स्मगलर छोटे हथियारों की भी तस्करी करते हैं। एक ड्रोन अमृतसर के मोधे गांव में खाली पड़ी सरकारी डिस्पेंसरी, जबकि दूसरा राहुल चौहान के दोस्त के करनाल स्थित घर से मिला है।

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...